Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसमी बदलाव के कारण फैलने वाले वायरल इंफेक्शन का नया वेरियंट एक्टिव हो गया है. इस नए वेरियंट के कारण लोग महज बुखार का शिकार नहीं हो रहे हैं बल्कि उनमें अलग तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए तरह के वायरल-इंफेक्शन से पीड़ित लोग असहनीय दर्द के साथ ही सिरदर्द, बेचैनी जैसे लक्षण की शिकायत कर रहे हैं. कई मामलों में लोगों के खड़े-खड़े बेहोश होकर गिरने की भी बात सामने आई है. इस नए तरह के लक्षणों वाले हजारों मरीजों से लखनऊ के 3 बड़े सरकारी अस्पताल भर गए हैं, जिससे डॉक्टर भी हैरान हैं. 

किस तरह के दिख रहे हैं मरीजों में लक्षण
लखनऊ के अस्पतालों में वायरल-इंफेकशन के कारण होने वाले फीवर, कफ व कोल्ड की शिकायत के मरीज भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इन मरीजों में से ज्यादातर को सिरदर्द, चक्कर, उल्टी, दस्त और बेचैनी के साथ ही खड़ा होने व चलने में दिक्कत की शिकायत हो रही है. मरीजों को असहनीय दर्द का भी सामना करना पड़ रहा है.

अस्पतालों में लगी है मरीजों की भीड़
रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की ओपीडी में पिछले 3 दिन के दौरान पहुंचे 7153 मरीजों में से 20% मरीज इस वायरल-इंफेक्शन से पीड़ित हैं. बलरामपुर अस्पताल में 8970 मरीजों में से 40% मरीज इसी इंफेक्शन के हैं. लोकबंधु अस्पताल की ओपीडी में आए 5907 मरीजों में से 500 से ज्यादा मरीज इस इंफेक्शन से पीड़ित पाए गए हैं.

दवा लेने से मिल रही है राहत
डॉक्टर नए तरह के लक्षण की बात तो मान रहे हैं, लेकिन यह भी कह रहे हैं कि फिलहाल इस नए वेरियंट पर भी वायरल इंफेक्शन की मौजूदा दवाएं ही प्रभावी साबित हो रही हैं. हालांकि इसमें टेंपरेचर उतार-चढ़ाव की शिकायत बहुत ज्यादा हो रही है. कुछ मरीजों में गंभीर इंफेक्शन के लक्षण दिख रहे हैं. ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lucknow news viral infection new variant patients increased in government hospitals in last 3 days in lucknow uttar pradesh
Short Title
सिरदर्द, बेचैनी और फिर बेहोशी... लखनऊ में एक्टिव हुआ वायरल इंफेक्शन का नया वेरिय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lucknow News
Date updated
Date published
Home Title

सिरदर्द, बेचैनी और फिर बेहोशी... लखनऊ में एक्टिव हुआ वायरल इंफेक्शन का नया वेरियंट

Word Count
364
Author Type
Author