बाल झड़ना (Hair loss), गंजापन इन दिनों लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है, ऐसे लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट एक बेहतर विकल्प बन चुका है. आमतौर पर जो लोग कम बालों से परेशान होते हैं, वह हेयर ट्रांसप्लांट का तरीका अजमाते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के कानपुर से ट्रांसप्लांट को लेकर जो मामला सामने आय़ा है, वह आपको चौंका देगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के रहने वाले एक इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट की वजह से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इंफेक्शन फैलने की वजह से 15 मार्च को विनीत का निधन हो गया था. अब मृतक इंजीनियर की पत्नी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है...
क्या है पूरा मामला?
मृतक इंजीनियर ने गंजापन बढ़ने की वजह से कानपुर के एक क्लिनिक में डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट कराने का निर्णय लिया, मृतक इंजीनियर की पत्नी ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान मेरे पति के चेहरे पर सूजन आ गई थी, उन्होंने कहा डॉक्टर ने खुद मुझे फोन कर बताया था कि विनीत की तबीयत खराब हो गई है.
हालात बेकाबू होता देख डाॅक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी, जहां दूसरे डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, पर इंफेक्शन बढ़ने की वजह से व्यक्ति का निधन हो गया.
हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले इन बातों पर दे ध्यान
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि अनुभवहीन डॉक्टर या लोकल क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट न कराएं, जहां ट्रांसप्लांट करा रहे हैं वहां एमरजेंसी सेवाएं हैं या नहीं इसपर भी ध्यान देना चाहिए. ओटी में सभी सुविधाओं को देखने के बाद ट्रांसप्लांट करवाएं. पता कर लें कि कहीं डॉक्टर अपने स्टाफ से हेयर ट्रांसप्लांट तो नहीं करवा रहा क्योंकि हर प्लास्टिक सर्जरी में कुछ न कुछ रिस्क होते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद संक्रमण भी हो सकता है, संक्रमण होने पर आपको डॉक्टर से तुंरत संपर्क करना चाहिए. क्योंकि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के तुरंत बाद संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों को इसकी काफी देखभाल करने की सलाह दी जाती है.
किन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना?
सिर या चेहरे पर सूजन
सिर में खुजली होना
अल्सर की समस्या
अंग हो सकते हैं प्रभावित
सिर से खून निकलना (जहां बाल को लगाया जाता है)
क्या करें?
हेयर ट्रांसप्लांट एक असरदार तरीका है, इसमें कोई 2 राय नहीं है. लेकिन, इससे पहले अनुभवी हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. पुरुष हो या महिलाएं सभी अपने हेयर ट्रांसप्लांट करा सकते हैं और अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं या फिर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है व एलर्जी होने की संभावना अधिक रहती है तो इन तमाम बिंदुओं पर अपने डॉक्टर से पहले बात करें. सलाह के बाद ही ट्रीटमेंट की ओर कदम उठाएं. बताते चलें की इस ट्रीटमेंट के बाद बालों की काफी देखभाल की जरूरत पड़ती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
Hair Transplant बना मौत का कारण! कानपुर में गंजे सर पर बाल उगाने की चाह ने ली इंजीनियर की जान