डीएनए हिंदी: सेप्टिक एम्बोली मच्‍छर के काटने और उसके बाद हुए संंक्रमण के कारण फैलता है. इस बीमारी में ब्लड वेसल्स में अचानक से तब रुकावट आ जाती है जब  मच्‍छर के काटने से शरीर में आया इंफेक्‍शन ब्‍लड के साथ पूरे शरीर में पहुंच जाता है. इस बीमारी में ब्‍लड सर्कुलेशन रुक जाता है और मरीज की मौत तक हो सकती है. 

बता दें कि ये रेयर बीमारी हाल ही में सामने आई जब बेल्जियम में ट्रेनी पायलट को एक मच्‍छर ने माथे पर काटा और इसके बाद उसे इंफेक्‍शन हो गया. इंफेक्‍शन फैलने की वजह यह थी कि मच्‍छर के काटते ही उसने नाखून से खुजली शुरू कर दी. इस बीमारी में नाखून से खुजली करने से ही इंफेक्‍शन शरीर के अंदर पहुंचता है. वहीं अगर शरीर में एंटी बायोटिक रेजिस्टेंस की समस्‍या है तो भी हालत गंभीर हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: Vitamin A: बढ़ गई इस विटामिन की मात्रा तो बिगड़ जाएगा ये Body Part  

सेप्टिक एम्बोली ब्लड वेसल्स से होते हुुए जब दिमाग तक पहुंचता है और संक्रमण से ब्‍लड सर्कुलेशन रुक जाता है तो मरीज की मौत हो जाती है. सेप्टिक एम्बोली यानी मच्‍छर के काटने के बाद संक्रमण के एक नहीं कई कारण जिम्‍मेदार हो सकते हैं.  

सेप्टिक एम्बोली के लक्षण 

थकान, बुखार, गले में खराश, लगातार खांसी, सूजन, सांस में कमी, सिर चकराना और पीठ में दर्द इस बीमारी के मुख्य लक्षण होते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: खाने के तुरंत बाद कभी न करें ये गलतियां, वरना सेहत पर पड़ेंगी भारी

इन लोगों को सेप्टिक एम्बोली का खतरा

बुजुर्ग, हार्ट की सर्जरी कराने वाले, वॉल्‍व या पेसमेकर लगाने वालों के साथ ही जो केथेटर का इस्‍तेमाल करते हैं उनमें ये बीमारी तेजी से फैलती है. वहीं जिनकी इम्यूनिटी वीक होती है उनके बीमार होने की संभावना ज्‍यादा होती है. हालांकि, आमतौर पर सेप्टिक एम्बोली का इलाज एंटीबायोटिक दवा से हो सकता है. इलाज मरीजों की बायोलॉजिकल स्थिति पर भी एंटीबायोटिक का असर निर्भर करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
itching on mosquito bites can cause rare disease of septic emboli, Know dangerous Effects
Short Title
मच्छर काटते ही खूब खुजली करना इस गंभीर स्किन डिजीज का बनता है कारण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मच्‍छर काटने से होती है septic emboli डिजीज
Caption

मच्‍छर काटने से होती है septic emboli डिजीज

Date updated
Date published
Home Title

Mosquito Bite: मच्छर काटने पर खुजली करने से हो सकती है ये ख़तरनाक और रेयर बीमारी