डीएनए हिंदी : International Yoga Day 2022 पर जानिए नन्हे से योगा मास्टर ध्रुव शर्मा के बारे में. ध्रुव देश ही नहीं,​​ विदेशों में भी अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान कर चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित ध्रुव शर्मा विदेशों में भी योगा का प्रचार प्रसार कर करता है. ध्रुव शर्मा के हुनर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका में उसका योग देखकर लोग हैरान हो गए थे. योग प्रदर्शन के दौरान वहां पर मौजूद भारतीय व विदेशी अधिकारियों ने ध्रुव को 'मोम का गुड्डा' तक कह डाला था. अपनी प्रतिभा के बल पर वह योग की कई प्रतिस्पर्धा(International Yoga Competition) में सैकड़ों मेडल और अवॉर्ड जीत चुका है.

योग के प्रचार के लिए श्रीलंका भेजा गया
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-2 रहने वाला ध्रुव अपनी मां के साथ रहता है और 6 साल की उम्र में टीवी पर बाबा रामदेव को देखकर योग करने लगा था. स्कूल की ओर से साल 2016 में उसे योग के प्रचार के लिए श्रीलंका भेजा गया. वहां पर उसने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया जिसे लोगों ने खूब सराहा. इससे ध्रुव का मनोबल बढ़ा और उसने योग की दुनिया में ही कुछ नया करने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़ें : Yoga For Sharpen Mind:दिमाग को बनाना है शार्प तो रोज करें ये 6 योग, कुछ दिनों में दिखने लगेगा फर्क

अधेड़ और बुजुर्ग भी छात्र बनकर योग सीखते हैं
अपने घर के पास पार्क में ध्रुव लोगों को योग कराता है. उसकी योग क्लास में न सिर्फ हम उम्र छात्र-छात्राएं आते हैं, बल्कि अधेड़ और बुजुर्ग भी छात्र बनकर योग सीखते हैं. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी ध्रुव लिया करता था. ध्रुव ने ध्रुव शर्मा योग नाम से फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब चैनल बना रखा है. 

यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2022: जानिए क्या है अष्टांग योग और इसके नियम, महत्व और प्रकार

ध्रुव का ऐसा कहना है कि योग को लेकर इनका रुझान बचपन से ही रहा है. वह अपनी नानी के साथ योग सीखने भी जाया करता था. उसका कहना था ​कि योग करने के बाद इनका दिमाग एकदम फ्रेश हो जाता है और इस वजह से पढ़ाई में भी ये अच्छी तरह से perform कर पाते है. ध्रुव इंडिया के अलावा मलेशिया, श्रीलंका और साउथ कोरिया में भी योग के इवेंट्स कर चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
International Yoga Day 2022 ghaziabad Dhruv became yoga guru at the age of 12
Short Title
12 साल की उम्र में ही ध्रुव बन गया योग गुरु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ghaziabad Dhruva, Dhruva Yoga Master
Caption
Ghaziabad Dhruva, Dhruva Yoga Master
Date updated
Date published
Home Title

International Yoga Day 2022: 12 साल का ध्रुव है Master of Yoga, कई इंटरनेशनल मेडल्स कर चुका है अपने नाम