IIT Kanpur Oral Cancer Testing Device - तंबाकु खाने और खराब ओरल हाइजीन के कारण ओरल कैंसर (Oral Cancer) का खतरा लोगों में तेजी से बढ़ रहा है. WHO के आंकड़ों के मुताबिक, ओरल कैंसर के कारण (Death Rate Of Oral Cancer In India) 2020 में लगभग 1,77,757 लोगों की मौत रिकॉर्ड किए गए थे. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लक्षण इतने मामूली (Oral Cancer Symptoms) होते हैं कि इन्हें शुरुआती स्टेज पर पहचान पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अब आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने एक ऐसा अनोखा डिवाइस तैयार (Device For Oral Cancer Test) कर लिया है, जिससे चंद मिनटों में ही ओरल कैंसर का पता चल जाएगा...
क्या है ये खास डिवाइस
IIT Kanpur के साइंटिस्ट और जेके कैंसर इंस्टीट्यूट के डॉक्टर द्वारा इसे तैयार किया गया है, जिसे मुख परीक्षक (Munh Parikshak) नाम दिया गया है. बता दें कि टूथब्रश जैसा दिखने वाला डिवाइस पहले स्टेज पर ही मुंह के कैंसर को पकड़ने में सक्षम है. बता दें कि आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने यह डिवाइस तैयार की है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के बीच बढ़ रहा Breast Implant का ट्रेंड, जानें इसके क्या हैं जोखिम और कितना आता है खर्च
प्रोफेसर जयंत के मुताबिक इस डिवाइस को बनाने में लगभग 5 साल का समय लगा है और इसके लिए कई बार प्रोटोटाइप तैयार किए गए, बार-बार डिजाइन बदली गई. लेकिन अब जाकर यह फाइनल डिवाइस तैयार हुई है और इसकी टेस्टिंग भी बड़े पैमाने पर हो चुकी है.
ऐप पर ही मिल जाएगी रिपोर्ट
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कैंसर का पता लगाने के लिए इस डिवाइस को मुंह के अंदर घूमाना होगा, इसके बाद इसमें लगे कैमरे और सेंसर मुंह के अंदर की पिक्चर को संस्थान के द्वारा डेवलप किए गए ऐप पर सेंड करते हैं, जिसके आधार पर यह पता चल जाएगा कि मरीज को कैंसर है या नहीं. बता दें कि इस खास डिवाइस में AI सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो बारीकी से मुंह के हर हिस्से की जांच करता है. इसकी मदद से यह डिवाइस छोटे से दाने को भी डिटेल में एनालिसिस करता है, ऐसे में इससे पहली स्टेज पर ही कैंसर सेल्स का पता लग जाएगा.
यह भी पढ़ें: सिर और गर्दन के Cancer का कारण बन सकती है सुबह की ये छोटी सी गलती, तुरंत दें ध्यान
कीमत क्या है और कब होगा मार्केट में उपलब्ध?
इस खास डिवाइस का ट्रायल कानपुर स्थित जेके कैंसर अस्पताल के अलावा देश के कई अन्य अस्पतालों में सफल रहा है और अब जल्द ही निजी कंपनियों के साथ समझौता कर इस तकनीक का लाइसेंस दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्केट में इसकी कीमत 1 लाख से कम ही होगी और इसकी एक डिवाइस से आप हजारों की संख्या में टेस्ट कर सकते हैं, जो काफी किफायती साबित हो सकता है. बताते चलें कि 6 महीने के भीतर इस यह डिवाइस मार्केट में उपलब्ध होगा..
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अब मिनटों में चल जाएगा Oral Cancer का पता, IIT Kanpur ने बनाया ये खास डिवाइस, जानें कैसे करता है काम