COVID -19 महामारी ने हम में से कई लोगों की सूंघने की शक्ति को हमेशा के लिए छीन लिया हैं. यही नहीं इस दौरान न केवल लोगों के मुंह से स्वाद बिगड़ा बल्कि सूंघने की क्षमता भी कम हो गई. जब सूंघने की क्षमता गई तो खाना बेस्वाद हो गया हमने उसे भी यह सोच कर खाया की एक दिन मसालेदार खाना फिर से हमारी जीभ के स्वाद पर आ जाएगा. कुछ लोग इससे ठीक हो गए तो कुछ लोग कम सूंघने की क्षमता के साथ और बेस्वाद खाने के साथ ही रहने लगे.

जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अध्ययन में पाया गया है कि "सूंघने की शक्ति का कम होना, बुजुर्गो में होने वाली एक आम समस्या होती है और ये उनके शरीर में  कंजेस्टिव हार्ट फेलियर का एक नया मार्कर भी हो सकता है."

विशेषज्ञों का ये भी मानना है की सूंघने की शक्ति का कम होना हार्ट अटैक के सबसे शुरुआती लक्षणों में से एक है. सूंघने की शक्ति कमजोर होने से दिमाग से जुड़ी बीमारियों के होने की भी संभावना रहती है.


यह भी पढ़ें: Cancer को कोसों दूर रखता है गुनगुने पानी का ऐसा इस्तेमाल, जानें एक्सपर्ट्स के टिप्स


आखिर सूंघने की शक्ति कम क्यों होती है?

विशेषज्ञों के अनुसार कमजोर दिल वाले व्यक्तियों में सूंघने में मदद करने वाली तंत्रिका की काम करने की शक्ति धीरे - धीरे कमजोर होने लगती है इसलिए उनकी सूंघने की शक्ति भी कम हो जाती है.

  • नाक से संबंधित परेशानी होने पर
  • COVID-19 होने पर
  • दिमाग पर कोई चोट लगने पर

सूंघने की शक्ति का कम होना क्या है?

सूंघने की शक्ति सामान्य है या नहीं इसके लिए स्निफ़िन स्टिक टेस्ट किया जाता है इससे हाइपोस्मिया या सूंघने की कमजोर शक्ति को मापा जाता है. इस टेस्ट में सूंघने की स्थिति, अलग-अलग खुशबू और बदबू को पहचानना और अंतर करना और इसकी शक्ति का मूल्यांकन किया जाता है. अगर टेस्ट में व्यक्ति का स्कोर औसत से कम आता है तो इसका मतलब उसकी सूंघने की शक्ति कम है.

सूंघने की शक्ति कम होने की सबसे अधिक संभावना वाले लोगो में शामिल हैं:-

बुजुर्ग 
न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग (जैसे अल्जाइमर और पार्किंसंस) से पीड़ित लोग
क्रोनिक साइनस समस्या या नाक की समस्या वाले लोग
आनुवांशिक ( Genetic) रोग वाले लोग, Smoking, जहरीले पदार्थों के साथ साथ बैड हेल्थ जैसी समस्याओं से ग्रसित लोग. 


यह भी पढें: Obesity, Alcohol, BP से ज्यादा, सोशल मीडिया से बिगड़ रहा है Liver


सूंघने की शक्ति कमजोर होने से बचने और सुधारने के तरीके:-

बुनियादी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देकर
उदाहरण के लिए साइनस संक्रमण का इलाज करके इसे बचा जा सकता है. 
जहरीली चीजों का उपयोग कम करना या उन्हें छोड़ ही देना 
हृदय संबंधी फिटनेस को बढ़ाकर 
इन सभी तरीकों को अपनाकर सूंघने की शक्ति को कमजोर होने से ठीक करने और बचाने में मदद मिल सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
If your smelling ability is less then be alert of heart attack
Short Title
आपकी सूंघने की क्षमता होने लगी है कम, इस बड़ी बीमारी का हो सकता है संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सूंघने की क्षमता हैं कम, कहीं ये बीमारी का तो नहीं  सकेंत
Caption

सूंघने की क्षमता हैं कम, कहीं ये बीमारी का तो नहीं  सकेंत

Date updated
Date published
Home Title

आपकी सूंघने की क्षमता होने लगी है कम, इस बड़ी बीमारी का हो सकता है संकेत

Word Count
497
Author Type
Author
SNIPS Summary
सिर्फ Covid-19 ने ही नहीं नशीले पदार्थों के सेवन और Smoking करने से आपकी सूंघने की शक्ति कम होने लगती है. नशीले पदार्थो की लतियों को नहीं पता न केवल कैंसर जैसी बीमारी को दावत दे रहे हैं बल्कि उनकी सूंघने की शक्ति भी कम हो रही है.