आजकल लोगों के बीच आइस फेशियल (Ice Facial) का खूब ट्रेंड चल रहा है और गर्मी के दिनों में कई महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में इसे जरूर शामिल करती हैं. बता दें कि यह ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty Treatment) कोरिया से आया है, जो स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में काफी मददगार साबित होता है. लेकिन, कई बार आइस फेशियल (Ice Facial Side Effects) के समय महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण इससे फायदे के बजाए नुकसान होने लगता है. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में आइस फेशियल करती हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, वरना आपको इन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है...
स्किन में जलन या इरिटेशन
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप आइस फेशियल में क्यूब को डायरेक्ट चेहरे पर रब करती हैं तो इसके कारण स्किन में जलन या इरिटेशन की समस्या हो सकती है. इसलिए जब भी आइस फेशियल करें तो कॉटन या रूमाल में आइस क्यूब रखकर चेहरे को मसाज करें. साथ ही यह ट्रीटमेंट लेने के बाद साफ पानी से चेहरा जरूर धोएं.
यह भी पढे़ं: Cardiophobia क्या होता है? जिसमें व्यक्ति को सताने लगता है Heart Attack का डर, जानें लक्षण और इलाज
बैक्टीरियल इंफेक्शन
वहीं अगर आप चेहरे को बिना धुले ही आइस फेशियल करना शुरू कर देती हैं तो इससे आपको स्किन में बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल गंदे चेहरे पर आइस लगाने से स्किन की पोर्स में बैक्टीरिया फंस जाते हैं, जो चेहरे को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं.
चेहरे पर चकत्ते पड़ना
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आइस फेशियल सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ठीक नहीं होता है. इससे चेहरे पर जलन महसूस हो सकती है और आपके चेहरे की रंगत भी डल पड़ सकती है. इसके अलावा अगर शुष्क त्वचा वाले आइस फेशियल रोज करते हैं तो इसके कारण उनके चेहरे पर गुलाबी रंग के चकत्ते पड़ सकते हैं.
यह भी पढे़ं: कमजोर हो गई है आंखों को रोशनी, लग गया है चश्मा? रोज करें ये आसान एक्सरसाइज
ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ता है प्रभाव
बता दें कि आइस फेशियल त्वचा में होने वाले ब्लड सर्कुलेशन को ब्लॉक करने का भी काम करता है और अगर आप पहले से ही किसी स्किन संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको आइस फेशियल करने से बचना चाहिए.
इसके अलावा आइस फेशियल करने से आपकी स्किन हार्श हो सकती है और इससे स्किन पर खरोंच आ सकती है. इसलिए अगर आप आइस फेशियल कर रहे हैं तो चेहरे को मसाज देते वक्त हल्के हाथ का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं करते Ice Facial? हो सकती है ये गंभीर समस्याएं, बरतें सावधानी