World Tuberculosis Day 2025- हर साल आज के दिन यानी 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे (World TB Day 2025) मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी (Tuberculosis) के प्रति लोगों में जागरूकता लाना और टीबी के नियंत्रण की दिशा की जा रही उपलब्धियों को याद करना है. इस बार विश्व टीबी दिवस 2025 की थीम है 'हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, उद्धार,'  (Yes! We Can End TB: Commit, Invest, Deliver). ऐसे में विश्व टीबी दिवस के मौके पर आइए जानते हैं TB की बीमारी कैसे फैलती है और इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं...

क्या है TB की बीमारी?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो आमतौर पर फेफड़ों पर हमला करती है. हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता. शरीर के अन्य हिस्सों, जैसे आपके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में भी यह बीमारी फैल सकती है. बता दें कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक एक प्रकार का बैक्टीरिया है, जो 3 मिलियन वर्ष से अधिक पुराना है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये बैक्टीरिया कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बना लेती है. ऐसे में आपके लिए ये जान लेना जरूरी है कि ये बीमारी कैसे फैलती है...  

क्या हैं टीबी के लक्षण?- Symptoms of Tuberculosis

  • 2 सप्ताह या उससे अधिक समय तक लगातार खांसी की समस्या
  • खांसी के दौरान बलगम में खून आना.
  • हल्का बुखार जो शाम को बढ़ भी जाता है.
  • रात को सोते समय ज्यादा पसीना आना.
  • बिना किसी कारण के तेजी से वजन घटना.
  • शारीरिक दर्द और कमजोरी महसूस होना. 

कैसे फैलती है टीबी की बीमारी?

बता दें कि टीबी की बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हवा के ज़रिए फैलता है. टीबी के बैक्टीरिया हवा में तब फैलते हैं, जब कोई फेफड़ों या गले की सक्रिय टीबी बीमारी से पीड़ित खांसता, छींकता, बोलता या गाता है. 

टीबी से कैसे बचें?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीबी से बचाव के लिए नवजात शिशुओं को टीका लगाया जाता है. इसके अलावा अगर घर में किसी व्यक्ति को टीबी है, तो उससे बातचीत करते हुए मास्क का इस्तेमाल करें और टीबी से संक्रमित व्यक्ति के साथ खानपान करते वक्त सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how does tb spread know starting symptoms tuberculosis or tb signs on world tuberculosis day 2025 theme of tb day
Short Title
कैसे फैलता है TB रोग? जानें इसके लक्षण से लेकर बचाव के उपाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World Tuberculosis Day 2025
Caption

World Tuberculosis Day 2025

Date updated
Date published
Home Title

World Tuberculosis Day 2025: कैसे फैलता है TB रोग? जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Word Count
395
Author Type
Author