HMPV Virus Cases Updates: ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. चीन से फैले इस वायरस के बाद लोगों की नींद उड़ गई है. लोग कोरोना जैसी स्थिति होने के डर से सहमे हुए हैं. भारत में यह वायरस दस्तक दे चुका है. अब तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, , गुजरात, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु इन 5 राज्यों में यह वायरस पैर पसार चुका है.
किस राज्य में कितने मरीज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक देशभर में HMPV वायरस के 7 मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है. यहां तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया है. नागपुर में सात साल और 13 साल के बच्चों में दो मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में स्वास्थ्य सचिव सुप्रिया साहू ने चेन्नई और सलेम में दो सक्रिय मामलों की पुष्टि की है.
HMPV वायरस के साथ ही डरा रहा Bird Flu का खतरा, अमेरिका में हुई बुजुर्ग की मौत
क्या है HMPV वायरस?
यह एक ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस है जो फ्लू जैसा संक्रमण है. यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है. इस वायरस के सामान्य लक्षण खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक का बहना या नाक का जाम होना है. इसके कारण सांस लेने में भी तकलीफ होती है. बता दें कि, यह वायरस कम उम्र के बच्चों, कमजोर इम्युनिटी वालों और बुजुर्गों को अधिक चपेट में ले सकता है. अभी तक इस वायरस की वैक्सीन या एंटीवायरल इलाज नहीं है.
HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी
- भीड़भाड़ जगहों पर जाने से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं.
- सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और संक्रमित या लक्षण दिखने वाले लोगों के संपर्क में आने से बचें.
- वायरस के लक्षण नजर आने पर तुरंत आइसोलेट हो जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
5 राज्यों में पैर पसार चुका है HMPV वायरस, सामने आए 7 मामले, फॉलो करें जरूरी दिशानिर्देश