Gujarat Third Case Of HMPV- भारत में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (HMPV) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुजरात से इसका एक और केस सामने आ रहा है, जहां 8 साल के एक लड़के के एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस केस को मिलाकर अब अकेले गुजरात से अब तक HMPV के 3 मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि इससे पहले एक नवजात शिशु और 80 साल के व्यक्ति के संबंधित वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक निजी प्रयोगशाला द्वारा किए गए परीक्षण में बच्चा HMPV से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि के लिए उसके रक्त के नमूने एक सरकारी प्रयोगशाला भेज दिया था. फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है, उसकी हालत स्थिर है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा वेंटिलेटर पर है.
बच्चों और बुजुर्ग को है ज्यादा खतरा
यह एक श्वसन वायरस है, जो खासकर बुजुर्गों और बच्चों को प्रभावित करता है. ऐसी स्थिति में खांसी, नाक बंद, नाक बहना, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई नजर आते हैं. इसके अलावा बुखार और थकान की समस्या भी हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्वच्छता बरतकर और बीमार लोगों से दूरी बनाकर इससे बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: एचएमपीवी को लेकर एडवाइजरी जारी, जान लें इस वायरस का क्या है पहला लक्षण
कैसे करें बचाव?
बार-बार साबुन से हाथ धोएं, बच्चों को गंदे हाथों से न छुएं, बिस्तर की साफ-सफाई रखें, बीमार लोगों से दूर रहें और घर से बाहर सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही खांसते या छींकते समय टिश्यू या रुमाल का इस्तेमाल करें. अगर आपको फ्लू जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं, डॉक्टर से बिना पूछे किसी भी तरह की दवा न लें और बच्चों में फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर खुद से कोई घरेलू इलाज न करें. क्योंकि इससे समस्या और ज्यादा गंभीर हो सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
गुजरात में मिला HMPV का एक और केस, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित