Hiv Vaccine: एचआईवी वायरस एड्स का कारण बनता है. इस वायरस का शिकार होने पर शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर हो जाती है. एचआईवी का कोई इलाज है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसका टीका खोज निकाला है. वैज्ञानिकों का दावा है कि, एचआईवी का यह टीका 100 फीसदी तक प्रभावी है. बता दें कि, एचआईवी वायरस पर 100 फीसदी कारगर टीका ईजाद करने का यह पहला दावा है.
यह एचआईवी वैक्सीन एचआईवी के इंफेक्शन को खत्म करने में मदद कर सकता है. दक्षिण अफ्रीका और युगांडा की 5000 महिलाओं पर एचआईवी के इस टीके का सफल परीक्षण किया गया. जिसमें यह 100 फीसदी प्रभावी साबित हुआ. वैज्ञानिकों का दावा है कि, इस टीके की 2 डोज लेने वाला व्यक्ति एचआईवी संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रह सकता है.
सर्दियों में बढ़ जाता है Brain Stroke का खतरा, प्यारी है Mental Health तो जान लें लक्षण और बचाव
एचआईवी लेनकापाविर टीका
एचआईवी संक्रमण रोकने के लिए ईजाद किए गए इस टीके का नाम लेनकापाविर है. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में पब्लिश डेटा के मुताबिक, लेनकापाविर टीका तीसरे ट्रायल में 100 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है. बीते साल, एचआईवी वायरस से करीब 6,30,000 लोगों की मौत हुई थी.
HIV वायरस से कैसे बचें?
एचआईवी संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाएं. असुरक्षित यौन संबंध से वायरस फैल सकता है. संक्रमित व्यक्ति का खून से भी वायरस फैलता है. इससे बचें. ध्यान रहे डॉक्टर हमेशा नई नीडल और सीरिंज का इस्तेमाल करें. संक्रमित व्यक्ति के नीडल और सीरिंज के इस्तेमाल से वायरस फैल सकता है. संक्रमित व्यक्ति का टूथब्रश और रेजर का इस्तेमाल न करें. समय-समय पर एचआईवी की जांच कराते रहें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
वैज्ञानिकों ने बनाई HIV की वैक्सीन, सालभर में 2 डोज लेने से रुकेगा संक्रमण, ट्रायल में दावा