Liver Disease Sign: लिवर शरीर को डिटॉक्स करने और पोषक तत्वों को स्टोर करने का काम करता है. व्यक्ति की कई अनहेल्दी आदतें लिवर को खराब (Liver Disease) कर सकती हैं. शराब पीने का भी लिवर पर बुरा असर पड़ता है. लोग इंफेक्शन, मोटापा और जेनेटिक कारणों से भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. लिवर खराब होने पर इसकी पहचान कर बचाव करना बहुत ही जरूरी होता है. चलिए आपको लिवर खराब होने के 5 लक्षणों (Liver Disease Symptoms) के बारे में बताते हैं. इन्हें आपको भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

लिवर खराब होने पर नजर आते हैं ये संकेत (Liver Disease Sign)
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना

पेट के ऊपर के हिस्से में दर्द लिवर में सूजन के कारण हो सकता है. कई बार यह दर्द मामूली तो कई बार बहुत तेज होता है. यह दर्द फैटी फूड्स खाने से ओर भी बढ़ सकता है. यह लिवर में सूजन का संकेत होता है.

पेशाब के रंग में बदलाव होना

अगर पेशाब के रंग में बदलाव नजर आता है तो यह लिवर में गड़बड़ी का कारण हो सकता है. लिवर में गड़बड़ी होने पर पेशाब का रंग चाय के रंग में या भूरे रंग में बदल जाता है.


ये 6 फूड बिजली की रफ्तार से ब्लड में बढ़ाती हैं शुगर, बिगड़ी डायबिटीज फेल कर देगी किडनी


मल के रंग में बदलाव होना

पेशाब के रंग में बदलाव के साथ ही मल के रंग में भी बदलाव देखने को मिलता है. लिवर डिसफंक्शन होने पर पित्त की मात्रा में कमी होती है जिससे मल हल्के भूरे रंग में दिखता है.

पैरों में सूजन होना

सिरोसिस लिवर डिजीज होने पर पैरों में और पेट के पास सूजन नजर आती है. पैरों और टखनों में सूजन की स्थिति को इग्नोर नहीं करना चाहिए. यह खतरनाक हो सकता है.

स्किन में खुजली होना

लिवर डिजीज वाले लोगों को स्किन में खुजली की समस्या हो सकती है. यह खुजली शरीर में कहीं भी हो सकती है. हालांकि, खुजली पैरों की हथेलियों और तलवों में अधिक होती है. इन लक्षणों के नजर आने पर आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
health tips warning signs of liver disease five symptoms that indicate fatty liver ki bimari ke lakshan
Short Title
लिवर में पल रही बीमारियों का संकेत हो सकते हैं शरीर में दिखने वाले ये 5 लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Liver Disease
Caption

Liver Disease

Date updated
Date published
Home Title

लिवर में पल रही बीमारियों का संकेत हो सकते हैं शरीर में दिखने वाले ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Word Count
398
Author Type
Author