डीएनए हिंदी: हमारा स्वास्थ्य का राज हमारे पेट से जुड़ा होता है, लेकिन जब पेट गड़बड़ा जाता है तो यह परेशानी बड़ी बन जाती है. इसकी वजह खराब खानपान, स्ट्रेस, लाइफस्टाइल से लेकर हर एक छोटी चीजों का असर पेट पर पड़ना है. वहीं आज के समय में ज्यादा लोग अपनी पेट की बीमारियों से परेशान है. इनमें मुख्य रूप से गैस, अपच, कब्ज, से लेकर डायरिया एसिडिटी और पेट में जलन की समस्या होना है. इन समस्याओं का निवारण तो जल्द हो जाता है, लेकिन पेट की कई ऐसी बड़ी बीमारियां भी हैं, जिनके संकेतों को समझने में हम देरी कर देते हैं और जान का खतरा बन जाता है. आइए जानते हैं सेहत के लिए कितनी खतरनाक हैं ये बीमारियां...
पेट से जुड़ी खतरनाक बीमारियां
अल्सर बहुत ही गंभीर है (Ulcer)
जिस प्रकार हमारे मुंह में छाले हो जातें हैं. उसी तरह से पेट के अंदरूनी हिस्सों में भी छाले जाते हैं, जिसके बाद दर्द, जलन होती है, लेकिन इसे हम इग्नोर कर देते हैं. यह करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. इसकी वजह इस तरह के लक्षण अल्सर के संकेत देते हैं. इनमें पेट में दर्द, भूख न लगना, सीने में दर्द, जलन और सूजन से लेकर सांस लेने में परेशानी होना है. अल्सर में आपको एनीमिया और उल्टी की परेशानी भी हो सकती है. इस बीमारी को समय रहते कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह फैलने पर यह जान पर खतरा भी बन सकती है.
पेट का कैंसर (Stomach Cancer)
पेट की गंभीर बीमारियों में पेट का कैंसर भी शामिल है. यह कैंसर शराब पीने, अधिक धूम्रपान या फिर खराब खानपीन से भी हो सकता है. इसकी वजह से भूख लगना बंद हो जाता है. उल्टी और तेजी से वजन कम होने लगता है. इन लक्षणों को दिखते ही डॉक्टर को जरूर दिखाएं. यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
गैस्ट्रोपेरिसिस भी है बेहद खतरनाक (Gastroparesis)
गैस्ट्रोपेरिसिस भी पेट की गंभीर बीमारियों में से एक है. इसके होने पर पेट जल्दी खाली लगने लगता है. खाने के बाद उल्टी, भूख में कमी, जी घबराना जैसी लक्षण दिखाई देने लगते हैं. वहीं हाई ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज के मरीजों को यह बीमारी और भी ज्यादा खतरनाक है. इस बीमारी के ज्यादा लंबे तक इग्नोर करना जान जाने की वजह बन सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Stomach Diseases: पेट से जुड़ी ये बीमारियां होती है बेहद खतरनाक, अनदेखा करने पर जा सकती है जान