डीएनए हिंदी : तरल पदार्थ जमा होने के कारण पेट फूलने की बीमारी जलोदर (एसाइटिस) के उपचार में आयुर्वेदिक फार्मूला नीरी-केएफटी को बेहद कारगर पाया है. यह दवा पेट में मौजूद अतिरिक्त तरल पदार्थ(Ascites) को मूत्र के जरिये बाहर निकालने में मददगार साबित होती है. साथ ही गुर्दे के स्वास्थ्य को भी बढ़ाती है.

जर्नल आफ आयुर्वेदा एंड एंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज में प्रकाशित शोध रिपोर्ट कर्नाटक के मैसूरू स्थित जेएसएस आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल के सहायक प्रोफेसर कोमला ए, प्रोफेसर सिद्धेश अराध्यमठ तथा शोधकर्ता मल्लीनाथ आई. टी. ने मिलकर तैयार की है. ‌शोध के दौरान अस्पताल में भर्ती जलोदर रोगियों का आयुर्वेद के फार्मूलों से इलाज किया गया.

सही मात्रा में हो प्रयोग तो Ascites हो जाएगा ठीक

शोधकर्ताओं ने मरीजों के इलाज के दौरान नियमित इस्तेमाल होने वाली दवाओं के अलावा एमिल फार्मास्युटिकल द्वारा लंबे शोध के बाद तैयार की गई गुर्दे के उपचार की दवा नीरी-केएफटी भी मरीजों को दी. एक महीने तक इसकी 20 मिली की खुराक सुबह-शाम दी गई. शोधकर्ताओं ने कहा कि इसके बेहद सकारात्मक फायदे दिखे. दवा ने न सिर्फ रोगियों में गुर्दे को क्षतिग्रस्त होने से बचाया बल्कि पेट में जमा तरल पदार्थ (Ascites) को बाहर निकालने में भी मदद की.

एमिल फार्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक डॉ संचित शर्मा ने कहा, नीरी केएफटी गुर्दों की कार्य क्षमता को बेहतर कर शरीर में एकत्रित अतिरिक्त तरल पदार्थ को बाहर निकालने में सक्षम है. अलग अलग चिकित्सीय अध्ययनों में यह वैज्ञानिक तौर पर साबित भी हुआ है. इसका सही मात्रा में प्रयोग रोगियों के लिए अत्यंत प्रभावी हो सकता है.

किडनी रोग में भी है असरदार

दरअसल, नीरी केएफटी में पुनर्नवा, वरुण, सिगरु, सारिवा, कासनी,मकोय,  शिरीष आदि औषधीय पादप शामिल किए गए हैं. किडनी रोगों में यह औषधियां काफी असरदार हैं. साथ ही इसके इस्तेमाल से डायलिसिस चक्र भी कम किए जा सकते हैं. शोध से पता चलता है, जलोदर में आधुनिक चिकित्सा पद्धति के जरिये पेट में सुई चुभोकर तरल पदार्थ बाहर निकालने जैसे उपचार की जरूरत नहीं है.

जानकारी के अनुसार जलोदर (Ascites) में पेट की झिल्लीदार परतों के बीच तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं. इस बीमारी के मुख्य लक्षण पैर के निचले हिस्से में सूजन आना, भूख कम लगना, पेट फूलना, थकावट और सांस लेने में तकलीफ होना, वजन बढ़ना आदि शामिल है. लंबी अवधि में यह यकृत, गुर्दे तथा दिल को भी प्रभावित कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
health news kidney neeri KFT would cure Ascites 
Short Title
Health News: किडनी ठीक करने वाली नीरी केएफटी से ठीक होगा जलोदर या Ascites 
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Artificial Kidney
Date updated
Date published
Home Title

Health News: किडनी ठीक करने वाली नीरी केएफटी से ठीक होगा जलोदर या Ascites  - रिपोर्ट