भारत में महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मामले देखने को मिलते हैं. वहीं सर्विक्स या गर्भाशयग्रीवा में होने वाला सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) दूसरे स्थान पर है. हाल ही में जेपी नड्डा ने बताया कि देशभर में अभी तक 14.6 करोड़ से अधिक महिलाओं का ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer Test) की जांच हो चुकी हैं, बात करें सर्वाइकल कैंसर की तो 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer Test) की जांच की जा चुकी है. इसमें से 57,184 महिलाओं में स्तन कैंसर पाया गया और इसमें से 50,612 महिलाएं इलाज करा रही हैं. इसके अलावा 96,747 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर पाया गया और इनमें से 86,196 महिलाएं इलाज हो रहा है.
नेशनल एनसीडी पोर्टल के आंकड़े
बता दें कि सरकार ने साल 2018 में नेशनल एनसीडी पोर्टल की शुरुआत की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा बताए गए ये आंकड़े नेशनल नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज (NCD) पोर्टल से लिए गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 2010 में 'गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम' (एनपी-एनसीडी) भी शुरू किया था, जिसका उद्देश्य उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसे प्रमुख एनसीडी को रोकना और नियंत्रित करना है.
बता दें कि इसका उद्देश्य आधारभूत संरचना को मजबूत करना, मानव संसाधन का विकास करना, स्वास्थ्य को प्रमोट करना, बीमारी की जल्द पहचान, प्रबंधन और सही हेल्थकेयर सुविधा में रेफरल से है.
एनसीडी क्लीनिक
इसके तरत देश भर में 770 जिला एनसीडी क्लीनिक, 233 कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू), 372 जिला डे केयर सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 6,410 एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एनपी-एनसीडी के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Health Minister JP Nadda
स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ने बताया, कितनी महिलाओं का हो चुका Breast Cancer और Cervical cancer का टेस्ट