डीएनए हिंदीः रसोई में मौजूद मसाले न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं. सभी मसालों में से हल्दी (Haldi Ke Fayde) एक ऐसा मसाला है जिसमें कई सारे गुण होते हैं. हल्दी को दूध में मिलाकर सेवन करने से इसका फायदा (Haldi Dudh Ke Fayde) और भी ज्यादा बढ़ जाता है. हल्दी का दूध रोज पीने से कई फायदे मिलते हैं. यह शरीर को कई बीमारियों से भी बचाता है. तो आइये आज आपको हल्दी वाला दूध पीने (Turmeric Milk Benefits) से मिलने वाले फायदे इन फायदों (Haldi Dudh Ke Fayde) के बारे में बताते हैं.
हल्दी का दूध पीने के फायदे (Haldi Ka Dudh Peene Ke Fayde)
स्किन के लिए
हल्दी का दूध स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है. रोज हल्दी का दूध पीने से चेहरे पर दाने नहीं होते हैं और दाग-धब्बे की समस्या भी नहीं होती है.
सर्दी-खांसी
गले में खरास, खांसी और सर्दी के लिए भी हल्दी का दूध बहुत ही फायदेमंद होता है. कोल्ड और कफ की समस्या को दूर करने के लिए आपको हल्दी के दूध का सेवन करना चाहिए.
इम्युनिटी मजबूत करने के लिए
हल्दी में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण सेहत के लिए अच्छे होते हैं. यह शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता में सुधार करते हैं साथ ही इम्युनिटी को भी अच्छा बनाते हैं. बीमारियों से बचने रहने के लिए इस दूध का सेवन करना फायदेमंद होता है.
नाक पर जमा हो गए हैं ब्लैकहेड्स तो न हो परेशान, इन देसी ट्रिक से मिल जाएगा छुटकारा
हार्ट हेल्थ के लिए
हल्दी में करक्यूमिन कंपाउंड होते हैं यह दिल की सेहत का ध्यान रखते हैं. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स गुण दिल की बीमारी के खतरे को कम करते हैं. हल्दी का दूध स्ट्रोक के खतरे को भी कम करता है.
वेट लॉस के लिए
हल्दी में फैट कम करने वाले गुण होते हैं. इसमें मौजूद करक्यूमिन ज्यादा वजन होने से रोकता है. हल्दी का दूध कई तरह से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.
डायबिटीज के लिए
हल्दी के दूध में मौजूद करक्यूमिन ब्लड शुगर के लेवल को कम करता है. यह शुगर के लेवल को कम करने में मदद करता है साथ ही इसके सेवन से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम होता है.
हड्डियों के लिए
दूध में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. अगर आप रोज हल्दी का दूध पीते हैं तो हड्डियों का भी अच्छे से ध्यान रख सकते हैं.
कैंसर
हल्दी में कैंसर के खतरे को कम करने वाले गुण होते हैं. हल्दी के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पेट के कैंसर के खतरे को कम करते हैं. यहीं वजह है कि हल्दी का दूध बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.
नींद के लिए
नींद आने में समस्या हो तो रात को हल्दी का दूध पीना चाहिए. इससे अच्छी नींद आती है. दूध में ट्रिप्टोफैन और मेलाटोनिन कंपाउंड होते हैं जो नींद के हार्मोन के साथ ही नींद में भी सुधार करते हैं.
जोड़ों के दर्द के लिए
हड्डियों के दर्द के कारण जोड़ो में दर्द होने लगता है. हल्दी का दूध हड्डियों को मजबूक बनाता है ऐसे में अगर इसे पीया जाए तो जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कई बीमारियों के लिए रामबाण है हल्दी वाला दूध, जानें इसके 10 फायदे