आजकल गड़बड़ खानपान (Bad Lifestyle), खराब जीवनशैली और कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण दिल से जुड़ी खतरनाक बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इनमें आपकी कुछ आदतें भी हैं, जो आपकी हार्ट हेल्थ (Heart Health) बुरी तरह से डैमेज कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपने इन आदतों को सुधारा (Bad Habits For Heart) नहीं तो इसकी वजह से आप हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
अगर आप खुद को हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं और हार्ट अटैक (Heart Attack) जैसी बीमारियों से बचे रहना चाहते हैं तो तुरंत अपनी इन आदतों में सुधार कर लें..
खानपान में लापरवाही की आदत सुधारें
इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सबसे पहले खानपान की आदतों को सुधारें, क्योंकि खान-पान में लापरवाही करने की आदत दिल से जुड़ी बीमारियों का मुख्य कारण बनती है. घर में हेल्दी खान-पान की जगह बाहर का तला-भुना, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड पर ज्यादा खाते हैं तो इससे दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके लिए हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: आप भी करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल? हो सकते हैं अकेलेपन या डिप्रेशन के शिकार, स्टडी में खुलास
स्मोकिंग-ड्रिंकिंग की आदत सुधारें
स्मोकिंग-ड्रिंकिंग जैसी बुरी आदतों की वजह से आपको दिल का दौरा भी पड़ सकता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से परहेज करने की सलाह देते हैं. वहीं ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स पीने की वजह से भी हार्ट हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है.
तनाव लेना और एक्सरसाइज न करने की आदत
इसके अलावा बहुत ज्यादा तनाव लेने से भी आप दिल से जुड़ी बीमारियों का शिकार बन सकते हैं. ऐसे में समय रहते स्ट्रेस को मैनेज करना सीखें नहीं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. वहीं अगर आप एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो इससे भी दिल की सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है. ऐसे में दिल की सेहत को मजबूत बनाने के लिए रेगुलरली व्यायाम करना बेहद जरूरी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए ज्योतिष से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Heart Attack
'दिल की सेहत' की दुश्मन हैं आपकी ये आदतें, Heart Attack का खतरा हो जाता है दोगुना!