डायबिटीज (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो जिंदगी भर पीछा नहीं छोड़ती है. डायबिटीज (Diabetes Treatment) के मरीज जीवनभर दवाओं को सहारे ही रहते हैं. हालांकि शुगर मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जी हां, डायबिटीज की यह दवा 90 फीसदी तक सस्ती हो सकती है. दरअसल, डायबिटीज की दवा के बाजार में प्राइस वॉर (Diabetes Medicine) छिड़ गई है और भारतीय दवा कंपनियां टाइप-2 डायबिटीज की दवा 'एमपेग्लिफ्लोजिन' के सस्ते विकल्प बाजार में उतार रही हैं. ऐसे में मरीजों (Health Tips) को यह जरूरी दवा कम दाम में मिल सकेगी. 

ज्यादा लोग कर सकेंगे इस्तेमाल

ICMR आईसीएमआर के अनुसार, भारत में 10.1 करोड़ से ज्‍यादा लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में सस्ती दवा आने से ज्‍यादा लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे और इससे दवा बाजार में बड़ा बदलाव आएगा. इससे विदेशी कंपनियों को अपनी कीमतें कम करनी पड़ेंगी. 

बता दें कि एम्पाग्लिफ्लोजिन को जर्मन दवा कंपनी बोहरिंगर इंगेलहाइम (बीआई) ने विकसित किया था और यह जारडियांस नाम से बेची जाती है. मुंह से ग्रहण की जाने वाली ये दवा टाइप-2 मधुमेह के रोगियों के रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) को नियंत्रित करने में मदद करती है.

पहले क्या थी कीमत? 

रिपोर्ट के मुताबिक पहले इस दवा की एक गोली लगभग 60 रुपये में मिलती थी और अब इसकी कीमत केवल 5.5 रुपये प्रति गोली हो गई है. यह कटौती तब संभव हुई जब मैनकाइंड, अल्केम और ग्लेनमार्क जैसी कंपनियों ने इसके जेनेरिक संस्करण बाजार में उतारे.

मैनकाइंड फार्मा के मुताबिक एम्पाग्लिफ्लोजिन दवा अब 10 मिलीग्राम खुराक के लिए 5.49 रुपये प्रति गोली और 25 मिलीग्राम के लिए 9.90 रुपये प्रति गोली की दर से उपलब्ध होगी. कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा कि 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दवा की कीमत अब उपचार में बाधा न बने'.

नकली दवाओं से बचाने का इंतजाम

इसके अलावा अल्केम कंपनी ने इस दवा को "एम्पानॉर्म" ब्रांड नाम से लॉन्च किया है और इसकी कीमत मूल दवा के मुकाबले लगभग 80 प्रतिशत कम रखी गई है. इस दवा के पैकेट पर नकली दवाओं से बचाव के लिए विशेष सुरक्षा बैंड लगाया गया है. साथ ही, मरीजों को जागरूक करने के लिए इसके पैक में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मधुमेह प्रबंधन से जुड़ी जानकारी, चित्रों के साथ दी गई है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
good news for sugar patients this diabetes medicine cheap as a lollipop price know what the new price of diabetes medicine
Short Title
शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी, Diabetes की यह दवा 90 फीसदी तक हुई सस्ती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes Medicine
Caption

Diabetes Medicine

Date updated
Date published
Home Title

शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी, Diabetes की यह दवा 90 फीसदी तक हुई सस्ती
 

Word Count
425
Author Type
Author