डीएनए हिंदी: पेट का कैंसर (Stomach Cancer) सबसे ज्यादा होने वाला और आम कैंसर है. यह आपके पेट में कभी भी बन सकता है. कई देशों में इसे गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer Kaise hota hai) भी कहते हैं. इस कैंसर के लक्षण (Cancer Symptoms) शुरुआत में सामने नहीं आते हैं क्योंकि वह बहुत ही आम होते हैं लेकिन बाद में सामने आते हैं. हमारी ग्रासनली से खाना गुजरते हुए पेट के ऊपरी हिस्से की एक थैली में जमा हो जाता है जिसको आमाशय (Pancreas) कहते हैं.आमाशय खाना लेकर गैस्ट्रिक रस स्रावित करके इसे पचाने में हमारी मदद करता है.ऐसे में पेट में कैंसर उस वक्त होता है जब आमाशय की कोशिकाओं की डीएनए में कोई समस्या या दिक्कत आती है. जब भी यह कोशिकाएं अनियंत्रित (Cells) रूप से बढ़ने लगती हैं तो यह कैंसर के रूप में सामने आती हैं. 

यह भी पढ़ें- कीवी के गजब फायदे, दिल की बीमारी से लेकर शुगर करे कंट्रोल

पेट हमारी आंतों (Intestine) के बीच में होता है और अन्य आस-पास की संरचनाओं और अंगों जैसे लीवर, अग्न्याशय, अन्नप्रणाली और कॉलन (Collon) से शारीरिक रूप से संबंधित होता है. अधिकांश पेट के कैंसर एडेनोकार्सिनोमा हैं जो पेट की सबसे भीतरी अस्तर की ग्रंथियों की कोशिकाओं में बनते हैं. जो आंतों की आस-पास की दीवारों में लग जाते हैं. पेट के कैंसर के अलग अलग तरह के लक्षण होते हैं. पेट में  बहुत ज्यादा दर्द होना एक बहुत ही अहम लक्षण है.

(Gastric Cancer Symptoms in hindi)

  • भूख में कमी
  • निगलने में परेशानी
  • थकान या कमजोरी
  • मतली और उल्टी
  • वजन घटना
  • हार्ट बर्न और अपच
  • काला मल (पूप)या खून की उल्टी
  • खाने के बाद फूला हुआ या गैसी महसूस होना
  • पेट दर्द, अक्सर आपके नाभि के ऊपर दर्द होना 

यह भी पढ़ें- सारकोमा कैंसर क्या है, कैसे होता है और क्या हैं इसके लक्षण

इस कैंसर के कई कारण हो सकते हैं (Causes of Stomach Cancer)

  • जेनेटिक हिस्ट्री
  • पेट में अल्सर की शिकायत
  • मोटापा 
  • सिगरेट, शराब का सेवन 
  • खराब खानपान 
  • हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (एच पाइलोरी)संक्रमण
  • गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी)
  • जठरशोथ
  • एपस्टीन-बार वायरस संक्रमण
  • वसायुक्त, नमकीन, मसालेदार चीजें खाना
  • फल और सब्जियां को डाइट में शामिल न करना

इलाज (Treatment of Cancer)

इस कैंसर का पता लगाने के लिए सबसे पहले पेट की एंटोस्कॉपी, बायोप्सी की जाती है. 
पहले ब्लड टेस्ट करके सीटी स्कैन भी करवाई जा सकती है 
कैंसर का पता लगने के बाद थैरेपी शुरू होती है 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
gastric cancer symptoms stomach pain causes and Treatment pet ka cancer kaise hota hai
Short Title
पेट में अक्सर होता है दर्द और उल्टी का मन, कहीं गैस्ट्रिक कैंसर तो नहीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stomach
Date updated
Date published
Home Title

Gastric Cancer: पेट में अक्सर होता है दर्द और उल्टी का मन तो तुरंत Stomach Cancer के लक्षणों को समझें