डीएनए हिंदी: Garlic Honey Benefits For Men's Sexual Health- लहसुन अपने आप में बहुत ही फायदेमंद सेवन है, सर्दियों में लहसुन खाने से कई फायदे मिलते हैं, जैसे खून साफ होना, इम्युनिटी बूस्टर, कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल, कोई वायरस का इंफेक्शन नहीं होता, जब इसमें शहद मिल जाता है तब इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं. महिला पुरुष दोनों के लिए सुबह खाली पेट इसका सेवन यौन स्वास्थ्य (Sexual Health) के लिए लाभकारी है लेकिन पुरुषों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है, चलिए जानते हैं लहसुन-शहद के फायदे क्या क्या हैं, कितनी मात्रा में खाएं और कब 

पुरुषों के लिए रामवाण है लहसुन-शहद

पुरुषों को अंदर से मजबूत बनाने के साथ-साथ यौन क्षमता बढ़ाने में भी लहसुन-शहद फायदेमंद है. इसे खाने से पुरुषों में स्पर्म काउंट (Sperm Count) बढ़ाता है और एनर्जी भी मिलती है. लहसुन में प्रोटीन,कार्ब्स,फैट,कैल्शियम,आयरन,विटामिन ए,बी,सी और सल्फ्यूरिक एसिड पाए जाते हैं और शहद में एंटीबैक्टीरियल,एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हैं, जो कई बीमारियों से आपको दूर रखते हैं. ठंड में कई तरह के इंफेक्शन से आपको बचाते हैं. 

यह भी पढ़ें- पुरुष में टेस्टोटेरोन हॉर्मोन बढ़ाने का राज, क्या खाएं 

यौन क्षमता बढ़ाने में मददगार 

पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के कम उत्पादन के कारण भी परेशानी होती है. ऐसे में उनमें इस हॉर्मोन की कमी की वजह से कमजोरी और यौन इच्छा में कमी आ सकती है. पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्त्राव बेहद जरूरी है, इसके लिए पुरुष लहसुन और शहद का साथ में सेवन कर सकते हैं. सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से ज्यादा फायदेमंद है. 

यह भी पढ़ें- लहसुन खाने से कैंसर जैसी बीमारी रहती है दूर, जानें कैसे 

अंदरुनी कमजोर खत्म करे में लाभकारी 

पुरुषों को अंदर से ताकत के लिए कई तरह के पोषक तत्व की जरूरत होती है, ये पोषक तत्व उन्हें अंदर से मजबूती प्रदान करते हैं. लहसुन और शहद के साथ में सेवन से उन्हें अंदर से ताकत मिलती है. 

इम्युन सिस्टम मजबूत होता है 

लहसुन कई रोगों से लड़ने की ताकत देता है. सर्दियों में हम कई बीमारियों का शिकार होते हैं, ऐसे में वायरल बीमारियों और फ्लू से बचने के लिए आप लहसुन और शहद जरूर खाएं. लहसुन और शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद करते हैं. 

मूड बूस्ट करने में सहायक 

लहसुन और शहद को साथ में मिलाकर खाने से मूड अच्छा होता है, तनाव दूर होता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

Url Title
Garlic honey benefits for mens sexual health sperm count increase lehsun shahad ke fayde in hindi
Short Title
यौन स्वास्थ्य के लिए रामवाण है लहसुन-शहद का सेवन, मूड बनेगा अच्छा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
garlic honey mixture benefits for men sexual health sperm count
Date updated
Date published
Home Title

Garlic Honey Benefits For Mens: यौन स्वास्थ्य के लिए रामवाण है लहसुन-शहद का सेवन, मूड बनेगा अच्छा