डीएनए हिंदी : Continues Chest Pain Causes Heart Attack in Hindi- कई लोगों के सीने में लगातार दर्द होता है, बार बार सीने में दर्द होना अच्छे लक्षण (Chest Pain Symptoms Hindi) नहीं है. इसका मतलब है कि आप किसी बड़ी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. इसलिए अगर आपको बार बार चेस्ट में पेन होता है तो इसके कारणों को समझें और सतर्क हो जाएं. लोगों को सीने में दर्द होते ही वे घबरा जाते हैं और डॉक्टर के पास भागने लगते हैं, हर बार ये दर्द दिल की बीमारी की वजह से नहीं होता है, इसके पीछे कई और कारण हो सकते हैं, आईए जानते हैं इसकी वजह और कैसे इसका निदान किया जाए
कहां कहां होता है दर्द और क्या हो सकती है वजह (Frequent Chest Pain)
कई लोग बार बार होने वाले दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा करना समझदारी नहीं है. यह दर्द बाद में जाकर कई बड़ बीमारियों को जन्म देता है. सीने में दर्द के कई कारण होते हैं. यह मस्कुलोस्केलेटल हो सकता है,जो त्वचा (skin), मांसपेशियों, हड्डी या जोड़ों से पैदा होता है. इसके अलावा, यह एसिड-रिफ्लक्स हो सकता है जो फूड-पाइप या पेट में बनने वाले एसिड से पैदा होता है. सीने में दर्द फेफड़े (Lungs) से भी उठ सकता है.
यह भी पढ़ें- कंधे में दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है इस बीमारी का संकेत
कई बार लंग्स में कोई समस्या होती है या फिर ऑक्सीजन (Oxygen) ठीक से पहुंच नहीं पाता है. दर्द का एक कारण धमनियां यानी arteries भी हैं. मतलब सीने में दर्द हृदय की धमनियों में रुकावट आने से भी हो सकता है जिससे हृदय की मांसपेशियों (heart muscle) में ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है. इस दर्द में सीने में एक चुभन सी होती है और यह बाएं हाथ में आ जाता है. कई बार यह दर्द आता है और चला जाता है लेकिन कई बार यह काफी समय तक चुभता रहता है.
यह भी पढ़ें- क्या है साइटिका का दर्द, कूल्हे से लेकर पैरों तक जाता है दर्द, लक्षण और उपचार
Causes of Chest Pain
गैस (Acidity)
गैस की वजह से भी सीने में बार बार दर्द होता है, अगर आपके पेट से गैस सीने में पहुंच जाती है और जलन होती है मतलब आपको एसिडिटी हुई है. इससे भी सीने में बार बार दर्द होता है.
पेरिकार्डिटिस
पेरिकार्डिटिस भी सीने में बार-बार दर्द होने का एक कारण हो सकता है. यह एक संक्रमण होता है, जिसमें दिल के आसपास की परत में सूजन शुरू हो जाती है. इसकी वजह से आपको सीने में तेज और बार-बार दर्द हो सकता है. यह दर्द कई बार कंधों और बांहों तक फैल जाता है
यह भी पढ़ें- क्या है वेरिकोज वेन, जानिए कैसे इसे पहचानें, इससे क्या परेशानी होती है
हार्ट अटैक
दिल की बीमारी या फिर हार्ट अटैक की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है,यह दर्द हाथों तक फैल जाता है.रक्त की आपूर्ति करने वाली कोरोनरी धमनी में रुकावट आने से दिल तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. इस स्थिति में व्यक्ति को हार्ट अटैक आ सकता है. इसलिए अगर सीने में बार-बार दर्द हो तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें
कई बार आर्टरी ब्लॉक होने पर भी सीने में दर्द होता है, इससे सावधान रहने की जरूरत है, आर्टरी में ब्लड फ्लो कम हो जाता है या रूकावट आती है.
लक्षण (Symptoms of Frequent Chest Pain)
घबराहट
थकान , कमजोरी
पसीना आना
सीने में चुभन और जलन
हाथों में दर्द
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Frequent Chest Pain: बार बार सीने में दर्द और चुभन, कहीं हार्ट अटैक का तो नहीं है खतरा