Maharashtra में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (Guillain Barre Syndrome) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां एक दिन में संदिग्ध GBS के 8 नए मामले मिले हैं. अब पुणे में 64 वर्षीय मरीज की गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के कारण पहली संदिग्ध मौत की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि पिंपरी के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट-यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल (YCMH Pune) में इलाज करा रही 64 वर्षीय महिला मरीज की गुरुवार को बीमारी के कारण मौत हो गई.
बता दें कि पुणे में 23 जनवरी तक गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के कुल 67 मामले सामने आए हैं. पुणे नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वैशाली जाधव ने बताया कि, हम उस क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रहे हैं जहां से अधिकांश मामले सामने आए हैं और लोगों के बीच जागरूकता भी पैदा कर रहे हैं..
#WATCH | Pune, Maharashtra | On 67 cases of Guillain-Barre Syndrome (GBS) reported in Pune district, Assistant Health Officer, Pune Municipal Corporation Vaishali Jadhav says, "A total of 67 cases of Guillain-Barre Syndrome (GBS) have been reported on Januar 23...Four teams have… pic.twitter.com/mwlGUSJ7Rd
— ANI (@ANI) January 23, 2025
की जाएगी जांच
बताया जा रहा है कि मृतक को उच्च रक्तचाप था, जिसने मंगलवार को सुबह 9.45 बजे अंतिम सांस ली. हालांकि पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम आयुक्त शेखर सिंह ने कहा कि जीबीएस संक्रमण की पुष्टि होने से पहले पीजीआई-वाईसीएमएच में मरीज की मौत की जांच की जाएगी.
क्या है Guillain-Barre Syndrome?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक GBS एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो नसों पर हमला करती है. ऐसी स्थिति में ऊपरी और निचले अंगों, गर्दन, चेहरे और आंखों में कमजोरी, झुनझुनी या सुन्नता की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं गंभीर मामलों में, रोगी को चलने, निगलने या सांस लेने में कठिनाई की समस्या हो सकती है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guillain barre syndrome update
Guillain Barre Syndrome: पुणे में GBS के पहले संदिग्ध मरीज की संक्रमण से मौत! 67 मामले आए सामने