आजकल आंखों से जुड़ी समस्याएं लोगों में आम होती जा रही हैं. खराब खानपान, जीवनशैली की गलत आदतें, बहुत ज्यादा स्क्रीन देखने की वजह से आंखों से जुड़ी कई तरह की गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ रहा है. ग्लूकोमा (Glaucoma) इनमें से एक है, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर सही समय पर इस बीमारी का इलाज न शुरू (Glaucoma Symptoms) किया जाए, तो इससे आपकी आंखों की रोशनी जा सकती है. 

ऐसे स्थिति में जितनी जल्दी इस बीमारी का पता चल जाएगा, आपकी आंखों को उतना ही कम नुकसान होगा. तो आइए जानते हैं इस गंभीर और खतरनाक बीमारी के दौरान दिखाई देने वाले कुछ लक्षणों (Signs Of Glaucoma) के बारे में, साथ ही जानेंगे बचाव के उपाय.. 

ग्लूकोमा के लक्षण क्या हैं? 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लूकोमा की वजह से आपकी आंखों में तेज दर्द हो सकता है, साथ ही धुंधला यानी ब्लर दिखाई दे सकता है. ऐसी स्थिति में आपको सावधान हो जाना चाहिए, शरीर में दिखने वाले इस तरह के लक्षण बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये लक्षण ग्लूकोमा की तरफ इशारा कर सकते हैं. 

सिरदर्द या फिर उल्टी की समस्या

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस बीमारी की वजह से आपको सिर में दर्द भी महसूस हो सकता है, ऐसे में अगर आपको अक्सर उल्टी की समस्या रहने लगी है, तो ऐसा हो सकता है कि आप ग्लूकोमा की चपेट में आ गए हों. दरअसल ग्लूकोमा में आंख का तरल अचानक जमा हो जाता है, जिससे आंखों का दबाव तेजी से बढ़ जाता है और इस तरह के लक्षण महसूस होते हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी की चपेट में आने से बचने के लिए हर 6-12 महीने के बीच में अपनी आंखों की जांच जरूर करवानी चाहिए, साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखों की रोशनी कमजोर न हो, तो स्क्रीन टाइम आपको कम कर देना चाहिए. स्क्रीन का काम ज्यादा है तो आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए ब्लू-कट ग्लास का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
eyesight can be lost due glaucoma signs and symptoms know how to detect glaucoma ke lakshan kya hai
Short Title
शरीर में दिखें ये लक्षण तो भूलकर भी न करें इग्नोर, जा सकती है आंखों की रोशनी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Glaucoma
Caption

 Glaucoma 

Date updated
Date published
Home Title

Eye Care: शरीर में दिखें ये लक्षण तो भूलकर भी न करें इग्नोर, हमेशा के लिए चली जाएगी आंखों की रोशनी!

Word Count
368
Author Type
Author