आज के समय में नौकरी करना इतना आसान नहीं है. काम के लंबें घंटे, डेडलाइन, काम में कॉम्पीटिशन, ऑफिस पॉलिटिक्स, लॉन्ग ट्रैवल जैसी कई वजहें हैं, जिससे नौकरी करने (Work Life Balance) वाला हर शख्स परेशान रहता है और इसी वजह से युवाओं में तनाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि अब ज्यादातर कर्मचारी हेल्थ और वेलनेस (Health And Wellness Priority in Job) को प्राथमिकता देते हुए नौकरी बदल रहे हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले जहां लोग नौकरी बदलते वक्त (Job Switch) सैलरी देखते थे, वहीं अब ज्यादातर लोगों की प्रायोरिटी हेल्थ बन गई है. अब लोग ऐसी नौकरी की तलाश में हैं, जहां शारीरिक और मानसिक सेहत को नुकसान न हो.
क्या कहती है रिपोर्ट?
वैश्विक व्यावसायिक सेवा फर्म एऑन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 82 प्रतिशत कर्मचारी अगले 12 महीनों में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, ये लोग अपनी सुविधा के अनुसार चीजों को देखने के बाद ही कोई फैसला ले रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कर्मचारियों को मुख्य रूप से कंपनियों में 5 प्रकार के फायदे मिलते हैं, इसमें वर्क-लाइफ बैलेंस, मेडिकल कवरेज, करियर डेवलपमेंट, पेड लीव और रिटायरमेंट सेविंग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों की अनोखी खोज! अब दिल की बीमारी-फ्रैक्चर को मिनटों में डिटेक्ट करेगा नया Machine Algorithm
इस रिपोर्ट के लिए भारत में हुए सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में सभी पीढ़ियों के बीच मेडिकल कवरेज नौकरी में मिलने वाले सबसे अधिक मूल्यवान फायदों में से एक बताया. इसमें Gen X, Gen Y ने Gen z तुलना में अधिक रेटिंग दी थी. बता दें कि इसमें Gen Z ने वर्क-लाइफ बैलेंस को नौकरी में प्राथमिकता दी है. सर्वेक्षण में शामिल 76 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वह फायदों के बेहतर विकल्प के लिए मौजूदा लाभ छोड़ने के लिए तैयार हैं.
प्रायोरिटी पर हेल्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिपोर्ट अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, भारत और ऑस्ट्रेलिया सहित 23 भौगोलिक क्षेत्रों में 9000 से अधिक कर्मचारियों के वैश्विक अध्ययन पर आधारित है और यह भारत में व्यवसायों के लिए अपनी रणनीतियों को अपने कर्मचारियों की बदलती अपेक्षाओं के अनुसार करने की आवश्यकता को उजागर करता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अधिकतर कर्मचारी मेडिकल और जीवन लाभ के लाभों के बारे में तेजी से जागरूक हो रहे हैं, ऐसे में जहां आज लोगों में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और बड़ी संख्या में युवा बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, वहां सेहत को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं और नौकरी जॉइन करने से पहले इन चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Health And Wellness Priority in Job
Job Switch के फैसले में नया ट्रेंड! पैसा नहीं, नौकरी में सेहत और सुकून खोज रहे भारतीय युवा: Report