डीएनए हिंदी: आजकल कम उम्र (Early Age Tumor) में ही लोगों को सिर दर्द (Severe Headache) रहने लगा है, यह दर्द कुछ घंटे नहीं बल्कि कई दिन तक होता है. लगातार स्क्रीन पर बैठकर काम करना, बिगड़ती लाइफस्टाइल, स्मोकिंग,(Smoking) तनाव (Stress) कई कारणों की वजह से युवाओं को सिर में गंभीर दर्द रहने लगा है. अगर यह सिर दर्द लगातार कई दिनों तक रहता है, आंखों की रोशनी कम (Eye Sight Weak) होती है तो ये अच्छी बात नहीं है.
ज्यादातर लोग ब्रेन ट्यूमर (Causes of Brain tumor) की वजह से होने वाले सिरदर्द और अन्य लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से आगे चलकर यह समस्या और गंभीर हो जाती है. सही समय पर इस बीमारी के बारे में जानकारी होने पर इलाज से मरीज ठीक हो सकता है. इसलिए अगर आपको भी सिर दर्द से जुड़े इस तरह के लक्षण (Symptoms of Brain Tumor) दिखाई देते हैं तो जरूर उसपर ध्यान दें. एक्सपर्ट के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसमें ब्रेन सेल्स असामान्य रूप से बढ़ने या मल्टीप्लाई होने लगते हैं. Brain का आकार बढ़ने लगता है, यह ट्यूमर आपकी झिल्ली, क्रेनियल नसों या फिर पिट्यूटरी ग्लैंड कहीं भी पैदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- स्किन में अगर दिखते हैं ये लक्षण और बदलाव तो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के हैं संकेत
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण (Symptoms of Brain Tumor)
- नजर कमजोर होना
- सुनने में परेशानी होना
- सुबह या रात में गंभीर सिर में दर्द बने रहना
- उल्टी और मितली का अनुभव होना
- सोचने, बोलने और भाषा को समझने में कठिनाई होना
- शरीर के एक हिस्से में कमजोरी आना
- व्यक्ति का संतुलन खोना या फिर बार-बार चक्कर आना
- भ्रम और भटकाव की स्थिति पैदा होना
जरूरी नहीं है कि हर ब्रेन ट्यूमर कैंसर (Cancerous) वाला हो, कई बार यह नॉन कैंसररस (Non-Cancerous) भी होता है लेकिन दोनों ही रूप में इसका इलाज जरूरी है. ब्रेन ट्यूमर कई प्रकार के होते हैं, कोई ज्यादा गंभीर होते हैं.
यह भी पढ़ें- Brain Tumor के ये आंकड़े आपको चौंका देंगे
कैसे करें इलाज (Treatment of Brain Tumor)
शुरुआत में मरीज की जांच के बाद चिकित्सक कुछ दवाओं के सेवन की सलाह देते हैं. गंभीर मामलों में डॉक्टर सर्जरी की सहायता से मरीज का इलाज करते हैं. ब्रेन ट्यूमर की समस्या रेडिएशन के संपर्क में आने से,आनुवांशिक कारणों से, बढ़ती उम्र के कारण और कैंसर के मरीजों में ज्यादा देखी जाती है. ब्रेन ट्यूमर के लक्षण दिखने पर मरीज को सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए. सर्जरी, कीमोथैरेपी की सहायता से इसका इलाज होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Brain Tumor: कम उम्र में गंभीर सिर दर्द, सिर घूमना, नजर कमजोर, हो सकते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण