Dipika Kakar Liver Tumor- मशहूर टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है, यह ट्यूमर 'टेनिस बॉल' जितना बड़ा है. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को काफी समय से पेट में दर्द था, शुरू में लगा कि यह एसिडिटी की वजह से है. आखिर में इसकी जांच कराई, जिसमें उन्हें लिवर के बाएं लोब में टेनिस बॉल के आकार के ट्यूमर (Liver Tumor) का पता चला.
हालांकि डॉक्टर के मुताबिक अब तक की रिपोर्ट में पता चलता है कि ये कैंसर (Cancer) वाला ट्यूमर नहीं है, इसकी पुष्टि के लिए आगे टेस्ट कराने की जरूरत है. साथ ही लिवर से ट्यूमर (Liver Tumor Treatment) को निकालने के लिए डॉक्टर ने सर्जरी की सलाह दी है.
लिवर में ट्यूमर और कैंसर का खतरा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर के अन्य हिस्सों की ही तरह से लिवर में भी ट्यूमर हो सकता है और यह ट्यूमर लिवर में ऊतकों के असामान्य रूप से बढ़ने के कारण होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हर ट्यूमर कैंसर का कारण बने ये जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ ट्यूमर के कारण कैंसर होने का जोखिम बढ़ जरूर जाता है.
इसलिए पेट में अक्सर दर्द, असहजता, भारीपन जैसी समस्या बनी रहती है और सामान्य उपचार से आराम न मिले तो लिवर रोग विशेषज्ञ से मिलकर एक बार पूरी जांच जरूर करा लेनी चाहिए.
लिवर में ट्यूमर होने का कारण?
इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, इसमें क्रॉनिक लिवर रोग, लिवर में लंबे समय तक बना रहने वाला संक्रमण और कुछ प्रकार की पर्यावरणीय स्थितियां ट्यूमर या कैंसर का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा क्रॉनिक हेपेटाइटिस-बी या सी संक्रमण लिवर में होने वाली इस तरह की समस्याओं का एक प्रमुख जोखिम कारक है. दूसरी ओर कम उम्र के लोगों में इन दिनों फैटी लिवर की समस्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है, इससे भी लिवर में गंभीर समस्याओं या कैंसर होने का खतरा होता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिवर की समस्या जैसे ट्यूमर और अन्य गंभीर स्थितियों का पता तब तक नहीं चल पाता है, जब तक कि जांच न हो. ट्यूमर की स्थिति में जब तक कि इसका आकार बड़ा नहीं हो जाए, तब तक आमतौर पर इसका पता नहीं चल पाता है. इसलिए इसे नजरअंदाज भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
लिवर में ट्यूमर के लक्षण
लिवर में ट्यूमर होने पर इसके कुछ सामान्य लक्षणों में पेट में दर्द, भूख में कमी, वजन कम होना, थकान और पीलिया शामिल है. ऐसे में आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत इसकी जांच कराएं
- पेट में दर्द
- भूख कम लगना
- अचानक वजन कम होना
- थकान, कमजोरी
- जी मिचलाना और उल्टी होना
- पेट में सूजन की समस्या
इलाज
इस स्थिति में सबसे पहले जांच के माध्यम से डॉक्टर इस बात का पता लगाने की कोशिश करते हैं कि ट्यूमर कहीं कैंसर वाला तो नहीं है, फिर इसी आधार पर इलाज किया जाता है. आमतौर पर ट्यूमर को सर्जरी करके निकाल दिया जाता है. अगर ट्यूमर कैंसर वाला है तो इसके लिए कीमोथेरेपी या फिर रेडिएशन थेरेपी को प्रयोग किया जाता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dipika Kakar Health Update
Dipika Kakar के लिवर में हुआ 'टेनिस बॉल' जितना बड़ा ट्यूमर, क्या यह कैंसर है? जानें लक्षण और कारण