डीएनए हिंदी: (Diabetes Urine Signs and Symptoms) डायबिटीज एक साइलेंट और लाइलाज बीमारियों में से एक है. इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन क्योर नहीं किया जा सकता. ब्लड में ग्लूकोज के ज्यादा बढ़ने पर डायबिटीज हो जाती है. डायबिटीज मरीजों को ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. यह बॉडी के दूसरे हिस्सों को प्रभावित करने लगता है. इसके बढ़ने पर पेशाब में कुछ लक्षण दिखाई दे जाते हैं. इन्हें समय रहते पहचानने पर हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल कर इसके खतरनाक नुकसानों से बचा जा सकता है. 

Crash Diet Side Effects: मोटापा घटाने के लिए न करें क्रैश डाइटिंग, शारीरिक से लेकर मानसिक रूप तक हो सकते हैं बीमार

डायबिटीज होने पर दिखते हैं ये लक्षण

डायबिटीज के शरीर में पनपने के बाद ही इसके लक्षण दिखाई देते हैं. इनमें  सबसे आम लक्षण बार बार पेशाब का आना है. बिना किसी बीमारी से ग्रस्त कोई भी शख्स दिन में 7 से 8 बार पेशाब जाता है, लेकिन डायबिटीज पेशेंट दिन में 12 से 15 या उससे भी ज्यादा बार पेशाब जाता है. यह डायबिटीज के हाई होने के लक्षणों में से एक है. 

-इसके साथ ही डायबिटीज मरीजों को पेशाब के साथ ही हार्ट, स्ट्रोक, किडनी और आंखों की समस्या भी हो जाती है. 

-पेशाब में झाग दिखना भी डायबिटीज का ही एक लक्षण है. इसकी वजह डायबिटीज के हाई होने पर जब इंसुलिन का प्रोडक्शन शरीर में न के बराबर हो जाता है. उस समय पेशाब में झाग के साथ ही दुर्गध महसूस हो सकती है. 

Foods To Avoid Cholesterol: इन फूड्स को आज ही थाली से कर दें बाहर, वरना नसों को ब्लॉक कर देगा कोलेस्ट्रॉल, जा सकती है जान 

क्लाउडी या धुंधला पेशाब 

पेशाब का रंग बदलकर धुंधला हो जाना भी डायबिटीज के ही लक्षणों में से एक है. इसकी वजह बॉडी में शुगर लेवल ज्यादा होना है. यही वजह है कि किडनियां इसे फिल्टर नहीं कर पाती और पेशाब का रंग बदलने लगता है. 

Thyroid Causes Bone Density: मोटापा बढ़ाने से लेकर हड्डियों को गला देता है थायरॉइड का हाई लेवल, ये 7 लक्षण दिखते ही हो जाए सतर्क
 

पेशाब से अजीब सी बदबू आना

पेशाब के एक अजीब फल जैसी बदबू आना भी डायबिटीज के लक्षणों में से एक है. ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. इसे अनदेखा करने पर शुगर हाई होते ही अंधेपन का शिकार बना सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
diabetes urine signs and symptoms excessive and frequent smell in urination high blood sugar
Short Title
पेशाब में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत, तुरंत कर लें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes Urine Signs and Symptoms
Date updated
Date published
Home Title

पेशाब में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत, तुरंत कर लें ये काम