आज के दौर में डायबिटीज (Diabetes) की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है. बड़े ही नहीं, बल्कि कम उम्र के युवा भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो जीवनभर पीछा नहीं छोड़ती है. इसे जीवनशैली और खानपान में सुधार कर केवल कंट्रोल में रखा जा सकता है. आमतौर पर शुगर (Sugar Level) को कंट्रोल में रखने के लिए डायबिटीज के मरीजों को दवाओं और इंसुलिन (Insulin) का सहारा लेना पड़ता है.
हालांकि डायबिटीज के मरीजों के लिए अब एक गुड न्यूज आ रही है. दरअसल, जल्द ही इंसुलिन इनहेलर मार्केट (Insulin Inhaler) में आने वाला है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जिन्हें इंजेक्शन (Insulin Injection) से डर या समस्या होती है. इससे मधुमेह के रोगियों को इंसुलिन के इंजेक्शन लेने की आवश्यकता कम होगी...
CDSCO नें दी मंजूरी
बता दें कि भारतीय नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation, CDSCO) ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला को देश में 'अफ्रेजा' (Afrezza) नामक इनहेल्ड इंसुलिन के वितरण और मार्केटिंग की मंजूरी दे दी है. बता दें कि सिप्ला का उद्देश्य इस इनहेलर इंसुलिन को अधिक सुलभ बनाना है, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकें.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बनाई HIV की वैक्सीन, सालभर में 2 डोज लेने से रुकेगा संक्रमण, ट्रायल में दावा
क्या है अफ्रेजा?
बता दें कि अब तक डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है. लेकिन, अब यह इनहेलर के रूप में भी लिया जा सकता है. ऐसे में आपको इंजेक्शन का दर्द नहीं सहना पड़ेगा. इसका असर भी काफी तेज होता है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि मात्र 12 मिनट में इसका असर दिखने लगता है और यह ब्लड शुगर लेवल में होने वाली तेज वृद्धि को नियंत्रित करता है.
कैसे करता है काम?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक फ्रेजा को भोजन से पहले लिया जाता है और यह सीधे फेफड़ों में प्रवेश करता है, जहां यह तेजी से घुलकर ब्लड में इंसुलिन पहुंचाता है. सिप्ला का कहना है कि इसका प्रभाव लगभग दो से तीन घंटे तक रहता है और यह उसी तरह इंसुलिन के प्रभाव जैसा होता है. ऐसे में यह डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: Cholesterol से नसें हो गई हैं जाम, तुरंत करें लाइफस्टाइल में ये बदलाव
क्या है कंपनी का उद्देश्य?
सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक CEO उमंग वोहरा के मुताबिक, यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक सुविधाजनक समाधान है, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें सुई से डर लगता है या फिर ठीक से इसक इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. बता दे कि अफ्रेजा पहले से ही अमेरिका में 10 वर्षों से अधिक समय से उपलब्ध है और वहां मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है.
बताते चलें कि मैनकाइंड कॉर्पोरेशन सिप्ला को अफ्रेजा की आपूर्ति करेगा, जिसे सिप्ला भारतीय बाजार में बेचेगी. ऐसे में भारत में मधुमेह के इलाज के तरीकों में एक नई दिशा मिल सकती है, साथ ही लाखों मधुमेह रोगियों के लिए एक नया और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..
- Log in to post comments
Good News: अब इनहेलर से इंसुलिन ले सकेंगे Diabetes Patient! नहीं झेलना पड़ेगा इंजेक्शन का दर्द