डीएनए हिंदी: डायबिटीज उन घातक बीमारियों में से एक है, जो एक बार होने के बाद कभी जाती नहीं है. इसे सिर्फ कंट्रोल किया सकता है. दुनिया में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज भारत में हैं. इसकी मुख्य वजह खराब लाइफस्टाइल, खानपान और सेहत के प्रति जागरूक न होना है. साथ ही स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी स्थिति भी डायबिटीज जैसी बीमारी की वजह बनती है. वहीं यह बीमारी सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, युवाओं और बच्चों में भी घर कर रही है. कभी न जानें वाली इस बीमारी में मरीज को जिंदगी भर खाने पीने का परहेज करना पड़ता है. कुछ भी बिना उल्टा सीधा खाने या बहुत देर तक भूखा रहने की वजह से भी ब्लड शुगर ट्रिगर हो जाता है. यह अंधेपन से लेकर आर्टरी डिजीज समेत दूसरी घातक बीमारियां का बढ़ा देता है.

लाइफस्टाइल और खानपान में करें बदलाव

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि डायबिटीज की मुख्य वजह व्यस्ताता भर जीवन और खराब खानपान है. इसकी वजह से ही डायबिटीज जैसी बीमारी साइलेंट तरीके से शरीर में प्रवेश कर जाती है. यह शरीर के लिए बेहद घातक होती है. हालांकि इसे सही खानपान से कंट्रोल में किया जा सकता है. इसके लिए नियमित कोम्बुचा टी किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. हालांकि डायबिटीज मरीजों के लिए चाय के लिए मनाही होती है, लेकिन कोम्बुचा चाय को डायबिटीज में पीया जा सकता है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती है. साथ ही डायबिटीज मरीज के लिए बेहद फायदेमंद हैं.  

जानें क्या है कोम्बुचा चाय   

दरअसल कोम्बुचा चाय बैक्टीरिया और यीस्ट से बनाई जाती है. इसे चीन में दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस चाय को वहां कि पारंपरिक चिकित्सा में शामिल किया गया है. स्टडी के अनुसार, कोम्बुचा चाय टाइप 2 डायबिटीज मरीजों के लिए बेहर कारगर है. डायबिटीज मरीजों द्वारा इस चाय की चुस्की लेने पर ही ब्लड शुगर नॉर्मल हो जाता है. सुबह उठते ही इस चाय की चुस्की से पूरा दिन ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. 

ये हैं कोम्बुचा चाय के फायदे

इस चाय को पीने से किसी भी व्यक्ति का ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. अगर डायबिटीज मरीज सुबह उठते ही इस चाय का सेवन कर लें तो उसका ब्लड शुगर लेवल दिन भर कंट्रोल रहेगा. यह दूध वाली चाय से लाख गुणा बेहतर है. यह शुगर को कंट्रोल कर शरीर को और भी फायदे पहुंचाता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
diabetes control remedy kombucha tea reduce blood sugar level naturally beneficial for diabetes patient
Short Title
डायबिटीज मरीज सुबह उठते ही पी लें ये चाय, दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक कंट्रोल र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tea For Diabetes
Date updated
Date published
Home Title

डायबिटीज मरीज सुबह उठते ही पी लें ये चाय, दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक कंट्रोल रहेगा शुगर

Word Count
440