डीएनए हिंदी : पिछले कुछ दिनों में कोविड के केसों (Covid 4th Wave) की संख्या में काफी तेज़ी आई है. कोरोना के मामलों का बढ़ना लोगों में डर लेकर आता है. इस डर को देखते हुए दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में वरिष्ठ पलमोनोलॉजिस्ट डॉक्टर निखिल मोदी का कहना है कि केस के बढ़ने के बाद भी लक्षण उतने गम्भीर नहीं हैं. उन्होंने नए आने वाले केस के बारे में भी कहा कि, "कोविड केस वास्तव में बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बीते दिन 2000 से अधिक केस रिपोर्ट किए गए पर अधिकांश पेशेंट के लक्षण एकदम माइल्ड थे.
Covid क्या गंभीर बीमारी वालों को ख़तरा अधिक है
उन लोगों के बारे में बात करते हुए जिन्हें कोई और ख़तरनाक बीमारी है, डॉक्टर मोदी ने बताया कि अस्सी से नब्बे साल की उम्र वाले लोग जिन्हें डायबिटीज़ भी है, उनके मामले आए हैं पर Covid सिम्पटम्स एकदम हल्के रहे.
UTI है Infection की नंबर 1 वजह, पुरुषों के लिए अधिक Risky है यह बीमारी
माइल्ड होने पर भी Covid Test करवाने में न करें देर
यह देखा जा रहा है कि लोग कोविड को लेकर कई बार बिलकुल भी गंभीर नहीं होते है. इस मामले पर दिल्ली के ही सर गंगा राम हॉस्पिटल के डॉक्टर धीरेन गुप्ता ने बताया कि वे लोग जो कोविड का टेस्ट नहीं करवा रहे हैं और कोविड-एप्रोप्रियेट व्यवहार नहीं कर रहे हैं, दरअसल ख़तरा उनके लिए ही अधिक है. उन्होंने बढ़ते हुए मामलों पर कहा कि लोगों का गैर ज़िम्मेदाराना रवैया और मास्क नहीं पहनने की आदत की वजह से संख्या में बढ़त हो रही है. शायद मौसम में बदलाव भी एक कारण हो सकता है. डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों कोविड की वजह से जो जानें गईं उनमें को-मॉर्बिडिटी बड़ी वजह थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Covid New Wave : बढ़ रहे हैं केस पर Symptoms नहीं हैं गंभीर, जानिए क्या है डॉक्टर्स का कहना