डीएनए हिंदी: देश में कोरोना की रफतार दोगुनी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2994 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ां 16354 पहुंच गया है. दिन प्रति दिन कोरोना के एक्टिव केसों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसमें कोरोना पाॅजिटिव केसों की दर 0.04 प्रतिशत पर पहुंच गई है. लगातार कोरोना की बढ़ोतरी के बीच लोग इसके तेजी से बढ़ती वजहों को जानन चाहते हैं. इसी को देखते हुए एक्सपर्टस ने बताया कि आखिरी क्यों कोरोना का संक्रमण एक फिर से बढ़ गया है. इतना ही नहीं इसके संक्रमण से बचने के उपाय भी बताएं हैं.
देश में मिले 2994 केस का ज्यादातर हिस्सा देश के छह राज्यों में से आया है. इन छह राज्यों में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. इसके अलावा उत्तर प्रेदश, केरल और गुजरात में 50 प्रतिशत से ज्यादा केस हैं.
इस वजह से तेजी से बढ़ रहा कोरोना
एक्सपर्ट बताते हैं कि देश में कोरोना के नए मामलों के पीछे इसका नया सब वैरिएंट हो सकता है. यह सब वैरिएंट बहुत ही तेजी से फैलता है. हालांकि दावा है कि कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं. कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है. यह मौसम बदलने की वजह से फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है, जिसके लक्षण कोरोना जैसे होने की लोगों में घबराहट बढ़ गई है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि नया कोविड वैरिएंट XXB 16 कोरोना के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होना चिंता का विषय है.
बच्चे और बुजुर्ग बरतें ज्यादा सावधानी
बच्चों और बुजुर्गों तें कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इसकी वजह इनकी इम्यूनिटी का कमजोर होना है. इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से ये लोग आसानी से इस संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को समय समय पर हाथ धोने से लेकर मास्क लगाना बेहद जरूरी है. भीड़ भाड़ में जाने से बचें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
देश में दोगुनी तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 16,354 नए केस, एक्सपर्टस ने बताई वजह