डीएनए हिंदीः ठंड के साथ कोरोना का कहर भी बढ़ रहा है. कोविड के नए सब वेरिएंट के लक्षण भी समय-समय पर बदलते नजर आ रहे हैं. कुछ नए संकेत भी अब कुछ लोगों में मिल रहे हैं. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 ही नहीं, बीएफ.5 और XBB वेरिएंट भी तेजी से देश में फैल रहा है. आइए जानते हैं कोविड के एक ऐसे लक्षण के बारे में जिसे आप बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं और ये लक्षण दिखे तो तुरंत जांच करा ले.

कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण
चाइना में फैल रहा कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BA.5 है. जिसका नाम  BA.5.2.1.7 है. हालांकि, यह ज्यादा खतरनाक नहीं है. लेकिन इससे संक्रमित मरीजों में गले में इंफेक्शन, शरीर में दर्द, हल्का और तेज बुखार नजर आ रहा है.  इसके तेजी से फैलने के चांसेस ज्यादा है, क्योंकि 2020 में आया कोविड-19 अब तक कई गुना म्यूटेट हो चुका है. 

कोरोना से बचे रहने के लिए घर में जरूर रखें ये हेल्थ गैजेट्स, जरूरी हेल्थ इंडिकेटर पर रख सकते हैं नजर

तेजी से संक्रमित करता है ओमिक्रॉन BF.7
चीन में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ओमिक्रॉन BF.7 वेरिएंट तेजी से लोगों को फैल सकता है. इसके कुछ साधारण लक्षण हैं-

  • बुखार
  • खांसी
  • गले में खराश
  • नाक बहना
  • कमजोरी
  • थकावट
  • उल्टी-दस्त आदि

Booster Dose Alert: कोरोना की बूस्टर डोज जानिए कितने महीने में होती है बेअसर, हाई रिस्क में हैं ये लोग   

कोविड का बदला लक्षण
रिपोर्ट के मुताबिक, बात करें कोविड के बदले हुए लक्षण की तो एक बार फिर से कोविड का बदला हुआ रूप हम सभी के सामने है और इसका जो लक्षण सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है वो मांसपेशियों की पीड़ा, जिसे myalgia भी कहते हैं. 

Zoe Covid Study App की एक रिपोर्ट बताती है कि myalgia कोविड का एक प्रमुख लक्षण है. इस स्थिति में व्यक्ति की मांसपेशियों में दुखन के साथ तेज दर्द होता है. दरअसल इस स्थिति के पीछे वायरस के प्रति प्रतिक्रिया दिखाने वाले इम्यून कोशिकाओं द्वारा रिलीज होने वाला इंफ्लेमेटरी प्रभाव है, जिसकी वजह से ऐसा होता है. बता दें कि 2021 में ओमिक्रोन के सामने आने के बाद ये लक्षण लोगों को महसूस हुआ था.

Corona Vs Cold: सर्दी-जुकाम और कोरोना ओमिक्रॉन BF.7 में ऐसे पहचानें अंतर, दूर हो जाएगी कन्फ्यूजन   

कहां-कहां दिखता है ये लक्षण
मांसपेशियों में दर्द अक्सर आपके कंधे और पैरों को प्रभावित करने का काम करता है, जिसकी वजह से लोग परेशान रहते हैं. इस लक्षण के दिखाई देने पर व्यक्ति को हल्के से लेकर तेज दर्दहो सकता है. कुछ लोगों में ये मांसपेशियों में दर्द उनके रोजाना के काम में दिक्कत पैदा कर सकता है.

कितने दिन तक दिखता है लक्षण
कोविड के दौरान दिखाई देने वाला ये लक्षण आमतौर पर 2 से 3 दिन तक दिखाई देता है लेकिन अगर आपको ये परेशानी इससे ज्यादा रहती है तो आपको टेस्ट कराने की जरूरत है. इसके अलावा शरीर पर दूसरे लक्षणों को नजरअंदाज न करें. 

कोरोना इंफेक्शन फैलने का खतरा इन 5 फूड आइटम से भी, हफ्तों चिपका रहता है इन पर कोविड का वायरस

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Corona, Omicron BF.7, Omicron BA.5, Corona XBB new Symptoms pain in shoulder leg
Short Title
3 दिन से ज्यादा पैर और कंधे में बनी रहे ये परेशानी तो जरूर कर लें कोरोना की जांच
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Corona New Sign: 3 दिन से ज्यादा पैर और कंधे में बनी रहे ये परेशानी
Caption

Corona New Sign: 3 दिन से ज्यादा पैर और कंधे में बनी रहे ये परेशानी

Date updated
Date published
Home Title

Corona New Sign: 3 दिन से ज्यादा पैर और कंधे में बनी रहे ये परेशानी, तो जरूर कर लें कोरोना की जांच