UTI यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infections) एक ऐसी समस्या है, जो किसी भी उम्र में हो सकती है. ऐसी स्थिति में मरीज को पेशाब के साथ दर्द, बार-बार पेशाब आना और यूरिन में खून आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यूरिन इन्फेक्शन (Urine Infection) की समस्या आज के समय में काफी ज्यादा कॉमन हो चुकी है. इस समस्या को दूर करने के लिए लोग दवाओं के साथ कई तरह के घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खे भी अपनाते हैं.
हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे उन्होंने एक आसान और कारगर देसी नुस्खे से (Urine Infection Remedy) यूरिन इन्फेक्शन को खुद ठीक किया, आइए जानते हैं इस देसी नुस्खे के बारे में...
भारती सिंह ने अपनाया ये देसी नुस्खा
यूरिन इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए भारती सिंह ने अपनी डाइट में जीरा और अजवाइन का पानी शामिल किया था. आयुर्वेद के मुताबिक जीरा और अजवाइन दोनों ही सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं और नियमित रूप से अगर इनका सेवन किया जाए तो कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. यही वजह है कि आयुर्वेद में जीरा और अजवाइन को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है.
जीरा और अजवाइन का पानी पीने के फायदे
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक जीरा अजवाइन का पानी पीने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह ड्रिंक किसी भी तरह के इन्फेक्शन के खिलाफ ढाल की तरह काम करता है. अजवाइन सब्जी का बादीपन दूर करने के साथ यूरिन इन्फेक्शन को दूर करने में भी आपकी मदद कर सकता है.
कैसे बनाएं अजवाइन और जीरा का पानी?
इसके लिए एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में रातभर के लिए भिगोकर रखना होगा, फिर अगली सुबह इस पानी को उबाल कर छानकर ठंडा कर लें और फिर खाली पेट सुबह-सुबह पिएं. ऐसे ही जीरा को एक गिलास पानी में (Cumin Seeds) डालकर इसे उबालें और इसके बाद इस पानी को हल्का ठंडा करके पिएं, इससे आपको यूरिन इन्फेक्शन में फायदा होगा...
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bharti singh reveals how she treat urine infection
Bharti Singh ने बताया, कैसे देसी नुस्खे से ठीक किया Urine Infection