डीएनए हिंदी: कैंसर बड़ी घातक बीमारियों में से एक है. यह शरीर के अंदर ही अंदर फैल जाती है. इसके जानलेवा बनने के बाद शरीर में कैंसर का पता लगता है. इन्हीं कैंसरों में कोलोरेक्टल कैंसर भी एक है. यह आंतों को ब्लॉक कर देता है. इस कैंसर के लक्षण टॉयलेट में दिख जाते हैं. इन्हें समय पर पहचानकर आप इस घातक कैंसर को समय पर रोक सकते हैं. आइए जानते हैं कहां होता कोलोरेक्टल कैंसर, परेशानी और इसके लक्षण...

दो अंगों को प्रभावित करता है कोलोरेक्टल कैंसर

कोलोरेक्टल कैंसर मुख्य तौर पर बड़ी आंत या मलाशय में होता है. इसके लक्षण से लेकर बचाव के तरीकों को डॉक्टरों द्वारा जागरूक अभियान में बताया जाता है. यह जागरूक अभियान हर साल मार्च माह में मनाया जाता है. 

कोलोरेक्टल कैंसर में दिखने वाले इन लक्षणों को न करें इग्नोर 

पॉटी करते समय तेज दर्द होना 

एक्सपर्ट्स के अनुसार, पॉटी करने के दौरान बहुत तेज दर्द होता है. इसे आम खानपान की समस्या समझ कर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. यही वजह है कि यह तेजी से फैल जाता है. वहीं कैंसर के शुरुआत लक्षणों में कुछ लोगों के पेट में दर्द और क्रैम्प होते हैं. इसकी वजह बड़ी आंत में ब्लॉकेज होना भी है. 

पॉटी में ब्लीडिंग होना

कोलोरेक्टल कैंसर में ब्लीडिंग होने लगती है. कुछ लोग इसे बवासीन या कब्ज की शिकायत समझकर अनदेखा कर देते हैं. यह समय के साथ और तेजी से बढ़ती जाती है. इसे शुरुआत में ही पहचानकर लेने से बचा जा सकता है.  

कब्ज से हो सकती है शुरुआत

कोलोरेक्टल कैंसर की शुरुआत कब्ज से हो सकती है. कब्ज के साथ ही यह बॉडी में साइलेंट रूप में घूसता है. इसकी वजह ट्यूमर से आंतों का ब्लॉक होना जाना है. इसे मल नहीं निकल पाता. इसे कब्ज बढ़ जाता है, जो सही रूप में कोलोरेक्टल कैंसर होता है. 

पतला मल निकलना

आंत में ट्यूमर की वजह से ये ब्लॉक हो जाती है. ऐसे में ब्लॉकेज की वजह से मल पतला निकलता है. बाउल मूवमेंट में हो रहे इन 2 बदलावों में भी यह कैंसर का घातक रूप में पहुंच जाना है. 

पेट साफ होने के बाद भी बेचैनी रहना

बार बार पॉटी जाने के बाद भी बेचैनी रहना कोलोरेक्टल कैंसर के संकेत हैं. इसमें कैंसर आंतों को ब्लॉक कर देता है. ऐसे में पॉटी करने के बाद भी लगता है कि पेट साफा नहीं हुआ है. इसके चलते बॉडी में बेचैनी और असहजता बनी रहती है. 

डायरिया की समस्या

कैंसर के कारण मल त्यागने की आदत और इसमें बदलाव हो जाता है. मल में गाढ़ेपन आने के साथ ही पस दिखने लगता है. यह डायरिया की तरह हो सकता है. कुछ मामलों में डायरिया की ये परेशानी बहुत ही बढ़ने की वजह से गंभीर हो जाती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Colorectal Cancer blocked intestine know 6 signs symptoms tumors of the digestive
Short Title
टॉयलेट में दिखते हैं इस कैंसर के लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
colorectal cancer symptoms
Date updated
Date published
Home Title

टॉयलेट में दिखते हैं इस कैंसर के लक्षण,  पहचानने में देरी होते ही ब्लॉक कर देता है आंतें