डीएनए हिंदी: Codeine Cough Syrup Side Effects- गांबिया में कफ सिरप (Gambia Cough Syrup) के मामले के बाद से भारत में भी कफ सिरप (Cough Syrup Side Effects) को लेकर काफी विवाद शुरू हो गया है. कफ सिरप लेने से पहले कई बातों का ख्याल रखना होता है लेकिन ज्यादातर लोग हल्की सी खांसी और खराश होते ही तुरंत दवा की दुकान पर जाकर सिरप उठा ले आते हैं, उन्हें ये नहीं अंदाजा कि ये सिरप नुकसान कर रही है या फायदा. क्या आप जानते हैं कि आसानी से मिलने वाली इन सिरप में कोडीन होता है, जो आपको फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. इतना ही नहीं यह आपको लत में भी डाल सकती है. चलिए जानते हैं क्या है ओटीसी का मतलब, सीसीएस क्या है, क्या है कोडीन 

कोडीन वाली कफ सिरप मतलब जो आसानी से आजकल हर दुकान में मिल जाती है. 100 एमएल बोतल का असर 30 एमजी मॉर्फीन की गोली जितना होता है. मॉर्फीन एक नार्कोटिक है, जो नशीले पदार्थों के समान है. ये कोडीन अफीम से तैयार होता है, अब आप समझ सकते हैं कि कितनी बार सिरप पीने के बाद नींद बहुत आती है, क्या है इसके पीछे की वजह. 

यह भी पढ़ें- बच्चों को सिरप देने से पहले कुछ बातों का रखें ख्याल

क्या है कोडीन 

कोडीन ब्रेन स्टेम के कफ सेंटर पर सीधा असर डालकर उन संकेतों को कमजोर कर देता है,जिनकी वजह से व्यक्ति खांसी के लिए तैयार होता है. कोडीन खांसी आने ही नहीं देता है और धीरे धीरे लिवर पर असर डालता है. हमें लगता है खांसी नहीं आ रही है और हमें राहत मिल रही है लेकिन ऐसा है नहीं. 

सीसीएस का गलत इस्तेमाल

बाजार में CCS की सिरप की संख्या बहुत है और दुकानों में आसानी से मिल जाती है. जिनको सूखी खांसी होती है वे जरूर ये सिरप लेते हैं. हम किसी का नाम नहीं लेंगे, लेकिन कई बड़ी कंपनियां ये बनाती हैं. सिरप के लती इन्हें सोडा के साथ मिलाकर पी लेते हैं. इन सिरप से कई नुकसान होते हैं, दिमाग कमजोर, शरीर में थकान होती है. इससे आपका मेटाबॉलिज्म खराब होता है, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट भी बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें- जिस कंपनी के कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत, भारत में खराब रहा है उसका ट्रैक रिकॉर्ड

कैसे करें बचाव 

गले की खराश और खांसी के लिए हम तुरंत दुकान में जाते हैं और सस्ती सी सिरप ले आते हैं, हमें लगता है जो दवा हमें नशा देती है वो अच्छी सिरप है, लेकिन अब इससे सावधान हो जाएं.  डॉक्टर की सलाह के बगैर न दवा लें और ना दवा बेची जानी चाहिए. कोशिश करें पहले घरेलू इलाज अपनाएं फिर डॉक्टर की सलाह से ही कफ सिरप लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Codeine containing cough syrup side effects what is css health cough syrup lene ke nuksan
Short Title
क्या है कफ सिरप में पाए जाने वाला कोडीन, फायदे की जगह करता है नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
codeine cough syrup side effects
Date updated
Date published
Home Title

Codeine Cough Syrup: क्या है कफ सिरप में पाए जाने वाला कोडीन, फायदे की जगह करता है नुकसान