डीएनए हिंदी: नारियल खाने के साथ ही इसका पानी भी किसी दवाई से कम नहीं है. ज्यादातर लोग गर्भवती महिलाओं को नारियल पानी पिलाते हैं. इसका अच्छा खासा फायदा भी होता है, लेकिन यह सिर्फ महिलओं के लिए नहीं पुरुषों को भी कई सारे फायदे करता है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट, पोटेशियम और मैग्नीशियम पुरुषों को तनाव मुक्त करने के साथ ही ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर फर्टिलिटी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है.आइए जानते हैं पुरुषों के लिए नारियल पानी पीने के फायदें...
पुरुषों के लिए नारियल पानी के फायदे
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है नारियल पानी
पुरषों में बढ़ते स्ट्रेस लेवल का सीधा असर ब्लड प्रेशन पर पड़ता है. इसे ब्लड प्रेशर हाई होने की समस्या हो जाती है, जो बेहद खातक है. ऐसे में नारियल पानी का सेवन बहुत ही फायदेमंद है. इसमें मिलने वाले पोटेशियम शरीर में मौजूद सोडियम को कम करने का काम करता है. इसके साथ ही मैग्नीशियम से लेकर कई इलेक्ट्रोलाइट होते हैं, जो नसों को मजबूत और बीपी को कंट्रोल करते हैं.
फर्टिलिटी को करता है बूस्ट
नारियल पानी पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने का भी काम करता है. इसका नियमित सेवन टेस्टोस्टेरोन, एफएसएच और एलएच के लेवल को बढ़ाता है. फर्टिलिटी बढ़ाने में एक अलग भूमिका निभाते हैं. इसके साथ ही यह स्पर्म काउंट को हाई करता है.
स्टेमिना बूस्टर भी है नारियल पानी
नारियल पानी स्टेमिना बूस्टर भी है. यह मांसपेशियों में ताकत बढ़ाता है. यह एनर्जी लेवल को बढ़ाता है. इसका एक्सरसाइज के बाद उसके बीच में सेवन करना भी फायदे मंद होता है. इसे कार्य क्षमता भी बढ़ जाती है.
पेट की गर्मी को करता है दूर
नारियल पानी मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है. इसका सेवन करने पाचन तंत्र एक दम फिट रहता है. यह पेट की गर्मी को बाहर करता है. इसके साथ ही एसिडिटी को बनने से रोकने में भी मदद करता है. यह अनिंद्रा की दिक्कत को भी खत्म करता है.
इस समय बेहतर होता है नारियल पानी का सेवन
नारियल पानी का सेवन आप किसी भी समय कर सकते हैं. अगर आप स्टैमिना को बूस्ट करने के लिए नारियल पानी पी रहे हैं तो इसका सेवन हर दिन सुबह केे समय खाली पेट करना फायदेमंद होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीपी से लेकर पुरुषों की फर्टिलिटी तक को बूस्ट करता है नारियल पानी, जान लें इसके 3 बेहतरीन फायदे