आज यानी 15 फरवरी को हर साल अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस (Childhood Cancer Day) मनाया जाता है, ताकि बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा सके और समय पर इसका निदान और (Childhood Cancer) उपचार हो सके. रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चों में कैंसर के मामले वयस्कों की तुलना में कम होते हैं, पर यह एक गंभीर समस्या है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों में कैंसर के शुरुआती (Cancer In Children) लक्षण अक्सर आम बीमारियों से मिलते-जुलते होते हैं, ऐसी स्थिति में इसका समय पर पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बच्चोंं में होने वाले आम कैंसर और इसके लक्षणों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है.
बच्चों में होने वाले आम कैंसर
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सामान्यतया 0 से 14 साल के बच्चों में कैंसर के मामले देखे जाते हैं. बच्चों में होने वाले ब्रेन कैंसर और ब्लड कैंसर आम है. ब्रेन कैंसर कई तरह के होते हैं, जैसे ग्लियोमा, ब्रेन ट्यूमर आदि. इस तरह के कैंसर का असर बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: मोटापा कम कर बॉडी शेप में ले आएंगी ये सब्जियां, थुलथुला पेट हो जाएगा अंदर
इसके अलावा बच्चों में होने वाले ब्लड कैंसर में भी ल्यूकेमिया, लिम्फोमा ये सबसे कॉमन है. वहीं सारकोमा और न्यूरोब्लास्टोमा भी इसमें शामिल है, जो एक तरह का नर्वस सिस्टम का कैंसर है. सारकोमा हड्डियों, मांसपेशियों, और अन्य संयोजी ऊतकों में होता है और न्यूरोब्लास्टोमा नर्वस सिस्टम से जुड़ा हुआ कैंसर है.
बच्चों में कैंसर के क्या दिखते हैं लक्षण?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कैंसर के लक्षण बच्चों में विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं, जो कि उम्र और कैंसर के प्रकार के हिसाब से बदलते रहते हैं. हालांकि कैंसर के कुछ लक्षण सामान्य होते हैं, जो बच्चों में नजर आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में इन लक्षणों के दिखते ही माता-पिता को सतर्क हो जाना चाहिए.
- शारीरिक या मानसिक विकास में रुकावट आना
- बच्चे के शरीर के किसी भी हिस्से में असामान्य सूजन
- लगातार थकान और एनर्जी लेवल गिरते रहना
- खून की कमी और बुखार की समस्या
- चिड़चिड़ापन और खाने पीने में कम रुचि
- अचानक से वजन कम होना
बरतें सावधानी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कैंसर के लक्षण शुरुआत में हल्के होते हैं, अक्सर अन्य बीमारियों से मेल भी खाते हैं. ऐसी स्थिति में माता-पिता किसी भी असामान्य लक्षण पर ध्यान दें, लक्षण 2 से 3 सप्ताह तक बने रहते हैं और बढ़ते जाते हैं, तो तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट्स से मिलना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..
- Log in to post comments

Childhood Cancer Day 2025
Childhood Cancer Day 2025: क्या हैं बच्चों में होने वाले आम कैंसर? जानें इसके सामान्य लक्षण