डीएनए हिंदी: (Chickenpox Clade 9 Symptoms) सालों पहले भारत में तेजी से फैलने वाली चिकनपॉक्स की बीमारी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. वैज्ञानिकों का दावा है कि चिकनपॉक्स का खतरनाक वेरिएंट भारत में मिला है. इसे क्लैड 9 के नाम से जाना जा गया है. इस वेरिएंट की पहचान मंकीपॉक्स से संभावित मरीज की जांच में हुई है. चिकनपॉक्स का यह वेरिएंट बेहद खतरनाक है. यह बीमारी अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देशों में हड़कंप मचा चुकी है. इसका वेरिएंट भारत में मिलते ही हड़कंप मच गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए सजग कर रहे हैं. इसके लक्षण और बचाव के तरीके बताकर लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है. इसकी वजह चिकनपॉक्स का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर होना है.
खांसने और छिकने से भी फैलता है चिकनपॉक्स का वायरस
दुनियार भर के दूसरे देशों में हड़कंप मचा चुका चिकनपॉक्स वायरस खांसने और छींकने पर तेजी से फैलता है. ऐसे में इसे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आना भी घातक हो सकता है. इनके संपर्क में आने पर भी चिनकपॉकस एक से दूसरे व्यक्ति में पहुचं जाता है. यह वायरस कमजोर इम्यूनिटी को लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेता है. यही वजह है कि इससे सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को है. आइए जानते हैं चिनकपॉक्स के नए वेरिएंट क्लैड 9 के लक्षण...
2 से 3 हफ्तों में दिखाई देते हैं लक्षण
चिकनपॉक्स के नए और बेहद खतरनाक वेरिएंट क्लैड 9 के लक्षण एक या दो दिन में नहीं, बल्कि दो से तीन हफ्तों बाद दिखाई देते हैं. इनमें सबसे पहले चेहरे और छाती पर लाल दाने दिखते हैं. धीरे धीरे यह पूरे शरीर में चकत्ते के रूप में फैल जाते है. यह दाने के बहुत छोटे और मवाद व पानी से भरे होते हैं. इनमें खुजली होने के साथ ही दर्द भी होता है. वहीं क्लैड 9 के मरीजों को थकान, कमजोरी, सिर में दर्द, शरीर में दर्द समस्या बढ़ने लगती है. व्यक्ति को भूख लगनी धीरे धीरे बंद हो जाती है. अगर किसी में भी ऐसे लक्षण दिखाई दें तो इन्हें भूलकर भी अनदेखा न करें. ऐसा करना खुद के साथ ही घर में दूसरे लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डालने जैसा है. इसे बचने के लिए लक्षण दिखते ही डॉक्टर का परामर्श जरूर लें.
यह है चिकनपॉक्स क्लैड 9 से बचने के तरीके
चिकनपॉक्स के खतरनाक वेरिएंट से बचने के लिए अपना और बच्चों को टीकाकरण जरूर कराएं. साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखें. किसी को भी खांसी जुकाम होने पर थोड़ी दूरी बनाकर रखें. खुद भी खांसते या छींकते समय मुंह को ढक लें. बच्चों की सेहत और बदलाव पर पूरा ध्यान दें. इसके कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
तेजी से फैल रहा चिकनपॉक्स का नया वेरिएंट, बच्चों के लिए खतरनाक, जानें इसके लक्षण और बचाव