डीएनए हिंदी: Twin Pregnancy Causes Symptoms- मां बनना अपने आपमें एक खूबसूरत एहसास है और जब आपको पता लग जाए कि आपको जुड़वा बच्चे होने वाले हैं तो आपकी खुशी दोगुनी हो जाती है, है ना,हालांकि ये समझना इतना भी आसान नहीं है, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ ऐसे लक्षण सामने आने लगते हैं. चलिए जानते हैं कैसे हो सकते हैं जुड़वा बच्चे, लक्षण क्या है. 

कई बार जब भ्रूण फर्टिलाइज एग तक पहुंचते हैं तब अगर गर्भाशय में दो अंडे मौजूद हों तो महिला के जुड़वा बच्चे (Twin Child) के जन्म देने की संभावना बढ़ जाती है. कोलकाता के एक नामी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ बिमला गोयनका बताती हैं कि जुड़वा बच्चे दो तरह के होते हैं एक दोनों एक दूसरे से अलग दिखने वाले, जिन्हें मैनोजाइगॉटिक कहते हैं और दूसरे जो एक दूसरे जैसे दिखते हैं, मतलब उनका रंग और रूप एक समान होता है, उन्हें डायजाइगॉटिक कहते हैं. दरअसल दोनों बच्चे ही एक ही भ्रूण से आते हैं लेकिन एग में अलग अलग हो जाते हैं और अलग अलग बड़े भी होते हैं 

कारण (Twin Pregnancy Causes)

जेनेटिक कारण भी हो सकता है, अगर परिवार में किसी को जुड़वा बच्चे हुए हैं तो आपको भी जुड़वा बच्चे होने के चांस बढ़ जाते हैं. 

थोड़ी सी उम्र बढ़ते ही जुड़वा बच्चा होने की संभावना बढ़ जाती है. उम्र बढ़ने के साथ ही महिलाओं में एफएसएच (फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हार्मोन) के बनने में कमी आती है जो ऑव्युलेशन (ovulation) के लिए ज्यादा अंडे विकसित करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जब अंडाशय से निकलने वाले अंडों की संख्या बढ़ने लगती है, तब ट्विन्स के साथ गर्भधारण करने की संभावनाएं बढ़ जाती है

वजन बढ़ना (Weight Gain)

अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपका वजन बढ़ने लगे हैं तो ये भी संकेत देता है कि आप दो बच्चों को जन्म देने वाले हैं. वैसे एक बच्चे का वजन 25 पाउंड होता है लेकिन अगर 30 पाउंड से ज्यादा वजन रहा तो ये भी जुड़वा बच्चे के लक्षण हैं 

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में दिक्कत न बन जाए कब्ज की शिकायत, अपनाएं ये घरेलू उपाय

दो दिल का धड़कना 

जब दो दिल धड़कने लगें, आपको इस बात का एहसास होगा जब आपके अंदर एक दिल धड़केगा और सांस लेगा, अगर दो बच्चे हुए तो दो दिल धडकने की महसूसता होगी

बहुत ज्यादा थकान महसूस होना, भूख ज्यादा लगना 

दो बच्चे होने से बहुत ज्यादा थकान लगेगी. जब आपके अंदर दो बच्चे पल रहे होंगे तो आपको भूख ज्यादा लगेगी. वैसे तो प्रेग्नेंसी में भूख लगती है लेकिन जब दो बच्चे होते हैं तो जाहिर सी बात है कि मां को ज्यादा एनर्जी की आवश्यकता होगी

ब्लीडिंग और स्पॉटिंग ज्यादा होना 

इस दौरान आपको ब्लीडिंग और स्पॉटिंग बहुत ज्यादा होती है, इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपके अंदर जुड़वा बच्चे पल रहे हैं 

यह भी पढ़ें- क्या प्रेग्नेंसी के दौरान जो स्ट्रेच मार्क्स होते हैं वो कैसे जाएंगे, घरेलू उपाय अपनाएं 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Causes of twin pregnancy symptoms judwa bacchon hain ya nahi kaise samjhe twin baby
Short Title
किन लक्षणों से समझें कि आपके घर आने वाली है 'दोगुनी खुशी', बताएंगे डॉक्टर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
twin pregnancy causes symptoms judwa bache kaise pata kare
Date updated
Date published
Home Title

Twins Pregnancy: किन लक्षणों से समझें कि आपके घर आने वाली है 'दोगुनी खुशी', डॉक्टर से समझें कारण