Foods That Increase Cancer Risk: अक्सर लोग स्वाद के चक्कर में अपनी सेहत से खिलवाड़ करते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि, खानपान के कारण ही बीमारियों का खतरा बढ़ता है. कई ऐसे फूड्स होते हैं जो कैंसर का कारण बनते हैं. कैंसर सबसे गंभीर बीमारी है. खराब खानपान और लाइफस्टाइल न सिर्फ कैंसर बल्कि, डायबिटीज, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर समेत कई खतरनाक बीमारियां का कारण बनता है. यह समस्याएं फास्ट फूड और प्रोसेस फूड (Cancer Causing Foods) के कारण हो सकती हैं. आपको कैंसर और बीमारियों से बचाव के लिए इन 3 प्रकार के फूड्स से परहेज करना चाहिए. यह बीमार करने के साथ ही बॉडी को कमजोर करते हैं.
कैंसर से बचाव के लिए न खाएं ये 3 चीजें
अल्कोहल से करें परहेज
शराब का सेवन हर तरह से सेहत के लिए हानिकारक होता है. इससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है. शराब पीना जानलेवा साबित हो सकता है. यह पेट, स्तन, लीवर, मुंह और गले के कैंसर का कारण बन सकता है. शराब के सेवन से डीएनए को नुकसान होता है और इससे शरीर खराब होता चला जाता है. शराब से किडनी और लिवर भी डैमेज हो सकते हैं.
हाथ-पैर से लेकर सिर तक में दिखते हैं ये लक्षण जब बढ़ता है ब्लड प्रेशर
अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड और फिजी ड्रिंक्स
अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड जैसे नूडल्स, सूप, रेडी टू ईट मिल्स, केक, बिस्कुट, पिज्जा, पास्ता, बर्गर और फिजी और सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन कैंसर का कारण बन सकता है. इन चीजों के अधिक सेवन से आंत, ब्रेस्ट, अग्न्याशय के कैंसर हो सकता है. आजकल लोग पार्टियों के नाम पर इन चीजों का खूब सेवन करते हैं ऐसे में आपको इन चीजों से परहेज करना चाहिए.
जंक फूड और फास्ट फूड
चिकन, चिप्स, कुरकुरे, पिज्जा और बर्गर जैसे जंक और फास्ट फूड की वजह से श्वसन तंत्र, होंठ, मुंह, जीभ, नाक, गला कैंसर हो सकता है. दरअसल, प्रोसेस्ड फूड्स फैट और शुगर से भरे होते हैं जो कैंसर का खतरा काफी हद तक बढ़ाते हैं. कैंसर से बचाव और अच्छी सेहत के लिए इन सभी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Cancer Causes
कैंसर का कारण बनती हैं ये 3 चीजें, दोगुना हो जाता है जोखिम, आज ही बना लें दूरी