Budget 2025 Big Announcements For Health Sector: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में (Budget 2025) स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं, निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में अपना 8वां बजट और मोदी सरकार 3.0 का पहले बजट पेश करते हुए कहा कि कैंसर हॉस्पिटल में डे-केयर (Cancer Daycare Centre) की शुरुआत की जाएगी. साथ ही कैंसर से जुड़ी 36 दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो मरीज और उसके घरवालों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक सभी तरफ से नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में सरकार के इस फैसले से अब कैंसर (Cancer) के मरीजों को राहत मिलेगी.
देशभरभर में 200 नए डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि देशभर में 200 नए डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे, ताकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. साथ ही 3 ए.आई. एक्सीलेंस सेंटर भी स्थापित होंगे, जो देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नए उभरते अवसरों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे.
क्या होता है डे-केयर, कैसे करता है काम?
बता दें कि डे केयर सेंटर कीमोथेरेपी इन्फ्यूजन की सुविधा देते हैं और इसे किसी निजी लाउंज या कॉमन एरिया में दिया जा सकता है. इसके अलावा डे केयर सेंटर रोगियों और उनके परिवारों को कैंसर की चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए परामर्श और अन्य सहायता प्रदान करते हैं और रोगियों को साइड इफ़ेक्ट को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं, साथ ही मालिश या एक्यूपंक्चर जैसी मेडिकल सहायता प्रदान करते हैं.
बजट में स्वास्थ्य के लिए और क्या हुए बड़े ऐलान?
- कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज होगा आसान
- कैंसर डे केयर के साथ कैंसर की दवाईयां सस्ती होंगी
- मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे
- कई दवाईयों पर टैक्स में छूट, जिससे दवाईयां होंगी सस्ती
- 36 दवाओं पर ड्यूटी टैक्स पूरी तरह से खत्म होगा
- 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% तक की जाएगी
- भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा किया जाएगा उपलब्ध
10,000 अतिरिक्त मेडिकल सीटें
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में मेडिकल कॉलेजों की सीटों को बढ़ाने की भी घोषणा की है, वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से अब तक 1.1 लाख मेडिकल स्नातक और स्नातकोत्तर सीटें जोड़ी गई हैं, अब 5 साल में 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. साथ ही AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Budget 2025 Health Highlights
Budget 2025: जिला अस्पतालों में 200 Daycare Cancer Centre होंगे स्थापित, अब सरल होगा कैंसर का इलाज