बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने एक पॉडकास्ट (Latest Podcast) में बताया कि वह चांदी के गिलास में पानी पीती हैं. बड़े-बड़े राजा महाराजा, धनी-दौलतमंद लोग पहले के समय में चांदी के बर्तनों (Chandi Ke Bartan) में ही खाते-पीते थे. आज भी कुछ लोग शिशु को अनप्राश चांदी के बर्तनों में (Silver Utensil) ही कराते हैं. ऐसा माना जाता है कि चांदी के बर्तनों में खाने-पीने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और इससे तन-मन की शक्ति Benefits Of Using Silver Utensil) बढ़ती है. चांदी के बर्तनों में खाने-पीने की आदत आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक सुधार सकती है. आयुर्वेद में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं. आज हम आपको इन्हीं फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं...
नियंत्रित रहता है शरीर का तापमान
चांदी के गिलास में पानी पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और इससे शरीर का तापमान भी कंट्रोल में रहता है. बड़े-बुजुर्ग ज्यादा गुस्से में रहने वाले लोगों को चांदी के बर्तन में पानी पीने की सलाद देते हैं.
यह भी पढ़ें: Immunity से Heart Health तक में फायदेमंद है लहसुन की सूखी चटनी! सीखें बनाने का आसान तरीका
बैक्टीरियल इंफेक्शन
चांदी के बर्तन बैक्टीरिया फ्री होते हैं और अगर आप खाने-पीने के लिए चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा भी कम हो सकता है. ऐसे में बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या से दूर रहना है तो चांदी के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बढ़ सकती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
आज के समय में खराब खानपान और जीवनशैली के कारण लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो रही है. इसकी वजह से लोग जल्दी-जल्दी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप रोजाना चांदी के बर्तन में पानी पीते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है.
इसके अलावा मिलते हैं ये फायदे
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करने से सर्दी-जुकाम की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है, साथ ही इससे एनीमिया से छुटकारा मिल सकता है और इससे किडनी और लिवर को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा गट हेल्थ के लिए भी यह काफी कारगर माना जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

kangana ranaut drinks water in silver glass
चांदी के गिलास में पानी पीती हैं बॉलीवुड क्वीन Kangana Ranaut, जानिए आयुर्वेद में क्या बताए गए हैं इसके फायदे