आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़, पौधे, फल और पत्तियों के बारे में बताया गया है, जो सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं. इनके इस्तेमाल से कई गंभीर समस्याएं दूर होती हैं. इनमें केले के पत्ते (Banana Leaves) भी शामिल हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक केले के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरियल समस्याओं से बचाने में मददगार साबित होते हैं. यही वजह है कि आयुर्वेद में सालों से कई बीमारियों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है. आयुर्वेद के अनुसार केले के पत्तों (Boiled Banana Leaves) को उबालक इसका पानी (Banana Leaves Benefits) पीने से इन समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

आंत के छालों को ठीक करे
आयुर्वेद के अनुसार आंत में सूजन और घाव को ठीक करने में केले के पत्तों का पानी पीना बहुत ही लाभदायक माना जाता है. यह आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में भी मददगार होता है. ऐसे में अगर आप इन आंत से जुड़ी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.   


यह भी पढ़ें: गर्मी में नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल बाहर कर देगा ये साग, खून की कमी से कमजोर हड्डियों तक की समस्या होगी दूर


इम्यूनिटी बढ़ाए
इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से यह फ्री-रेडिकल्स से लड़ने और उन्हें बेअसर करने में काफी प्रभावी माना जाता है और यह वायरल संक्रमण की चपेट में आने से आपको बचाता है. इतके साथ ही जल्द रिकवरी में भी मदद मिलती है. 

पेट को हेल्दी रखे 
इसके अलावा पाचन को दुरुस्त करने में भी केले के पत्तों का पानी बहुत ही लाभकारी माना जाता है. आयुर्वेद के अनुसार इसके नियमित सेवन से पाचन संबंधी समस्याओं से बचाव और उनसे छुटकारा पाने में मदद मिलती है. 


यह भी पढ़ेंः दुबले-पतले लोगों के लिए ये है Weight Gain का हेल्दी ऑप्शन, शरीर पर चढ़ने लगेगा मांस


शरीर को डिटॉक्स करे
आयुर्वेद के अनुसार केले के पत्तों का पानी पीने से शरीर से सारा टॉक्सिन्स बाहर निकल जाता है, बता दें कि ये टॉक्सिन्स कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देते हैं. आयुर्वेद के अनुसार इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने में मददगार होते हैं. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय देने और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
boiled banana leaves benefits prevent inflammation in intestines stomach problem kele ke patte ke fayde
Short Title
इस फल के पत्तों में छिपा है आंत में सूजन-घाव से पेट की बीमारियों तक का इलाज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Boiled Banana Leaves
Caption

केले के पत्ते

Date updated
Date published
Home Title

इस फल के पत्तों में छिपा है आंत में सूजन-घाव से पेट की बीमारियों तक का इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल

Word Count
413
Author Type
Author