बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को जून में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, तब से उनका इलाज चल रहा है. अब फिर से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) के ICU में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि बढ़ती उम्र के कारण लालकृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य से (Lal Krishna Advani Health Update) जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं.
हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की (LK Advani Health Update) टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है. बढ़ती उम्र के चलते आडवाणी को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है.
इस कारण हुए अस्पताल में एडमिट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके बाद उन्हें शनिवार (14 दिसंबर) को भर्ती कराया गया था. उन्हें सर्दी-खांसी की परेशानी हुई थी, जो पॉल्यूशन के चलते और ज्यादा बढ़ गई थी. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है.
क्या यूरिन की समस्या से पीड़ित हैं आडवाणी?
वहीं जून में आडवाणी का इलाज एम्स के पुराने निजी वार्ड में चल रहा था, जहां यूरोलॉजिस्ट उनका इलाज कर रहे थे. बता दें कि यह विभाग यूरिन से जुड़ी समस्या और रिप्रोडक्टिव ऑर्गन की बीमारी से संबंधित है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ यूरिन संबंधी समस्याएं आम हो जाती हैं, इसके अलावा अन्य कई गंभीर बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: Good News: अब इनहेलर से इंसुलिन ले सकेंगे Diabetes Patient! नहीं झेलना पड़ेगा इंजेक्शन का दर्द
यूरिन संबंधी समस्याओं के लक्षण क्या हैं?
- पेशाब करते समय दर्द या जलन होना
- पेशाब में खून आना
- पेशाब में मवाद आना
- पेशाब का रंग या गंध बदल जाना
- पेशाब बार-बार होना या रुक-रुक कर आना
- पेशाब में झाग आना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द या बेचैनी होना
- पेशाब शुरू करने में तकलीफ़ होना
- पेशाब की गति धीमी होना
- पेशाब लीकेज होना
- यूरिन ट्रैक इन्फेक्शन
- थकान और कमजोरी
- लगातार बुखार
- मांसपेशियों में दर्द
यह भी पढ़ें: पुरुषों के Sperm Quality और Testosterone Level पर बुरा असर डालती हैं ये 3 चीजें, तुरंत दें ध्यान
कैसे करें बचाव?
यूरिन संबंधी समस्याओं को दूर रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना जरूरी है, साथ ही ऐसी स्थिति में डाइट में लिक्विड की चीजों को शामिल करना चाहिए. इसके अलावा इससे बचाव के लिए ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें, पेशाब के बाद रिप्रोडक्टिव ऑर्गन को अच्छे से साफ करें, रोजाना एक्सरसाइज करें और धूम्रपान, सिगरेट या शराब का सेवन करने से परहेज करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
किस बीमारी के चलते अस्पताल में एडमिट हुए Lal Krishna Advani? जानें इसके क्या हैं लक्षण