किशमिश (Soaked Raisins Benefits) सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इसके सेवन से कई गंभीर समस्याएं दूर हो सकती हैं. हालांकि इसके सेवन का सही तरीका पता होना चाहिए. क्योंकि गलत तरीके से इसके सेवन से समस्याएं और बढ़ सकती हैं. गर्मी के मौसम में किशमिश (Soaked Raisins) को भिगोकर खाना ज्यादा सही माना जाता है. 

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस तरीके से इसका सेवन करेंगे तो यह आपके लिए सूखी किशमिश (Soaked Raisins) की तुलना में अधिक फायदेमंद हो सकती है. तो आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में भीगी हुई किशमिश खाने के फायदे क्या हैं? 

क्या हैं इसके फायदे? 

शरीर को ठंडा रखे: किशमिश की तासीर गर्म होती है और इसे भिगोकर खाने से यह ठंडी हो जाती है और इसके सेवन से शरीर में गर्मी नहीं बढ़ती. इससे शरीर को डिटॉक्स करने, हाइड्रेट रखने और पाचन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. 

डिटॉक्स-हाइड्रेट: भीगी किशमिश खाने से शरीर को डिटॉक्स करने और हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है, इससे शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद मिलती है और यह शरीर को हाइड्रेट रखने में भी सहायक होती है. 

पाचन में सुधार करे: किशमिश में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो यह पाचन तंत्र के लिए बेहद जरूरी है. फाइबर पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है और कब्ज को रोकता है. इससे आंतों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. 

हीमोग्लोबिन बढ़ाने में करे मदद: किशमिश हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसमें आयरन और कॉपर की मात्रा होती है और यह लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण और कार्य में मदद करता है, जिससे हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद मिलती है. 

दिल के लिए फायदेमंद: किशमिश में पोटेशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और दिल की बीमारियों के जोखिम कम करने में मदद करता है. 

कब खाएं 

इसका सेवन सुबह खाली पेट करना अच्छा होता है. इसके लिए इसे रात भर पानी में भिगोकर रख दें और फिर सुबह इसे खाकर पानी को पी लें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
benefits of soaked raisins in summer know right way to consume raisins bhigi kishmish khane ke fayde kya hain
Short Title
गर्मी में भिगोकर क्यों खाना चाहिए किशमिश? जानें क्या हैं इसके फायदे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Soaked Raisins
Caption

Soaked Raisins

Date updated
Date published
Home Title

Soaked Kishmish: गर्मी में भिगोकर क्यों खाना चाहिए किशमिश? जानें क्या हैं इसके फायदे

Word Count
379
Author Type
Author