डीएनए हिंदी: एक नए वैज्ञानिक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि जिन देशों में टीबी (TB) के लिए बीसीजी Bacillus Calmette-Guerin का टीका (Vaccine) अनिवार्य है, वहां पर नए कोरोना वायरस (Covid 19) के प्रकोप से बचाने में भी यह कारगर है. एक शोध में यह दावा किया है कि BCG वैक्सीन की दो डोज कोविड और दूसरी संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकती है, यही नहीं अगर शोधकर्ताओं ने यह भी बताया है कि डायबिटीज के मरीजों को यह वैक्सीन लगाने के बाद कोविड का खतरा कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें- यह सब्जी कम कर देगी आपका डायबिटीज, रोजाना खाने में करें शामिल 

क्या कहते हैं शोधकर्ता

बता दें कि डायबिटीज के मरीज कोविड के सबसे संवेदनशील समूहों में से एक माने जाते हैं. मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल की इम्यूनोबायॉलोजी के निदेशक और एमडी, पीएचडी डेनिस फॉस्टमैन का कहना है कि पहले भी कई अध्ययन हो चुके हैं, जिसमें यह साफ हो चुका है कि टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों में कोविड के गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा बहुत ज्यादा है, ऐसे में अगर यह टीका उन्हें लगाया जाए तो उन्हें कोविड के नए प्रकोप से बचाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- बच्चों को होने वाली डायबिटीज के बारे में जानिए, इसके कारण और लक्षण से सावधान हो जाएं 

कितनी कारगर है वैक्सीन

उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत से पहले बीसीजी वैक्सीन की तीन डोज संक्रमण और कोविड व अन्य संक्रामक रोग के गंभीर लक्षणों को सीमित करने का काम करती है. मौजूदा वक्त में कोविड को रोकने के लिए एंटीजन विशिष्ट वैक्सीन से अलग बीसीजी वैक्सीन सिर्फ एक विशेष वायरस या इंफेक्शन के खिलाफ काम करने के लिए बाध्य नहीं है

जिस समूह को बीसीजी वैक्सीन लगाई गई थी उस समूह में दूसरे संक्रामक रोग से भी सुरक्षित प्रभाव देखा गया. इन संक्रामक बीमारियों के शिकार लोगों में कम लक्षण, बीमारी की कम गंभीरता और कम बीमारियों का खतरा देखा गया. इसके अलावा मरीजों में बीसीजी वैक्सीन का कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं पाया गया है

यह भी पढ़ें- Ginger का पानी खाली पेट पीने से क्या लाभ मिलते हैं, कितनी बीमारियां भाग जाती हैं

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
bcg vaccine effective for diabetic patient to protect them from covid 19 new varient
Short Title
डायबिटीज मरीजों को कोविड से बचाने के लिए क्या रामबाण बनेगी BCG Vaccine
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bcg vaccine for diabetes
Date updated
Date published
Home Title

BCG Vaccine Benefits: डायबिटीज मरीजों को कोविड से बचाने के लिए क्या रामबाण बनेगी यह वैक्सीन?