डीएनए हिंदी: Right Side Pain Cuases Kidney Stone- आपके कमर में दर्द रहता है, अगर राइट साइड में दर्द होता है तो थोड़ा सावधान हो जाएं. ये कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. अगर आपकी कमर के राइट साइड में दर्द हो रहा है इसका मतलब किडनी स्टोन हो सकता है. इसके अलावा कई और समस्याएं भी हो सकती हैं. आज की युवा पीढ़ी की लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से किडनी स्टोन की समस्या बढ़ गई है. आईए जानते हैं बैक के राइट साइड में पेन किन बीमारियों का संकेत हो सकता है, 

बैक पेन होने के कारण (Causes of Back Pain) 

यूवा पीढ़ी का ज्यादातर समय लैपटॉप पर काम करते हुए या फिर ऑफिस में बैठकर, मोबाइल के साथ बैठकर व्यतित होता है. ऐसे में हर किसी उम्र में बैक पेन की समस्या आम हो गई है. बैक में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कुछ भारी वजन उठाना, जिम में वर्कआउट से मांसपेशियों में ज्यादा खिंचाव आना या कहीं चोट लगने पर ऐसा होता है. अगर हम एक्सपर्टस की की राय पर जाएं तो कमर के राइट साइड में ज्यादा दर्द होना सबसे पहले किडनी स्टोन की ओर इशारा करता है. 

किडनी स्टोन (Kidney Stone)

जब शरीर मे हार्ड मिनरल्स और सॉल्ट इकट्ठा होने लगते हैं तब यह स्टोन या पथरी का आकार ले लेते हैं. किडनी में स्टोन के कारण कमर के कई हिस्सों में असहनीय पैन हो सकता है

यह भी पढ़ें- Samantha Prabhu Myositis: क्या है मांशपेशियों की ये ऑटोइम्यून बीमारी, कारण, लक्षण और कैसे करें इलाज

अंपेडिसाइटिस 

यह बिमारी घातक हो सकती है, इस बिमारी में शरीर में गैस, पेट में सूजन, भूख न लगना, बुखार, उल्टी जैसी तकलीफें हो सकती हैं. इससे शरीर भी फूल जाता है और अगर इसका इलाज सही समय पर न हो तो ये जानलेवा भी हो सकता है, इससे मुक्त होने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पढ़ता है

मोच और खिंचाव 

अकसर लोगों को भारी वजन उठाने से बैक में झटका लग जाता है, जिसके कारण कमर में खिंचाव महसूस होने लगता है, इस दबाव के कराण बॉडी में असहनीय पैन होता है. इससे राहत पाने के लिए आप बर्फ या गर्म पानी से कमर की सिकाई कर सकते है

मांसपेशियों का सिकुड़ना

जब हमारी रीढ़ की हड्डी के अंदर की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं तो स्पाइनल स्टेनोसिस की समस्या बढ़ती है और इसके कारण कमर में बहुत दर्द होता है, इससे हमारी बैक की मासपेशियां सुस्त हो जाती है और काम करना बंद कर देती है, इससे निवारण के लिए भी लोगों को सर्जरी करानी पढ़ती है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
back pain on right side causes kidney stone and other diseases kidney stone kaise hota hai
Short Title
बैक के राइट साइड में होता है पेन तो सावधान, किडनी स्टोन के हैं लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
right side back pain causes kidney stone
Date updated
Date published
Home Title

बैक के राइट साइड में होता है पेन तो हो जाएं अलर्ट, स्टोन के अलावा हो सकती हैं ये बीमारियां