आयुर्वेद में जड़ी बूटियों का बड़ा महत्व है. इनमें कई जड़ी बूटियां ऐसी हैं, जो घातक से घातक बीमारियों का रामबाण इलाज हैं. इन्हीं में कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकने का भी इलाज छिपा है. ये जड़ी बूटियां शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालने के साथ ही बॉडी को डिटॉक्स करती है. इनका नियमित सेवन न सिर्फ फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. यह शरीर को बीमारियों से दूर करने के साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारियों के सेल्स को बढ़ने से रोकता है. इसके लिए आंवला से लेकर अश्वगंधा तक और हल्दी से लेकर दालचीनी तक कई खास जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कैंसर की रोकथाम करने में मददगार साबित होने वाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां और इनके फायदे...

अश्वगंधा

आयुर्वेद में अश्वगंधा को बेहद महत्वपूर्ण जड़ी बेटियों शामिल किया गया है. इसका सेवन न सिर्फ शरीर से बीमारियों को दूर रखता है. यह तनाव को कम करने में बेहद कारगर है. इसमें पाए जाने वाले गुण शरीर में सूजन को कम करते हैं.यह इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ ही शरीर में बीमारी बढ़ाने वाले सेल्स को रोकने का काम करती है. 

आंवला

आंवला विटामिन से भरपूर होता है. यह सेहत के लिए वरदान से कम नहीं होता. इसका सेवन बालों से लेकर स्किन को अच्छा रखता है. यह फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. आंवला में प्रोइन्फ्लेमेटरी कोशिकाओं की सक्रियता को कम कर सकता है. इससे ट्यूमर या कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं. इसलिए व्यक्ति को आंवला का सेवन जरूर करना चाहिए. 

हल्दी 

खाने में स्वाद घोलने वाली हल्दी किसी दवा से कम नहीं है. इसे शुभ कार्यों से लेकर दवा में इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी का सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा टल जाता है. हल्दी में मिलने वाले तत्व कैंसर जैसी घातक बीमारी में कोशिकाओं की वृद्धि को धीमा कर देते हैं. यह कोशिकाओं को बढ़ने रोकते हैं. इन्हें खत्म करने में भी कारगर साबित होते हैं. 

गिलोय

गिलोय में एंटी इंफ्लेमेटरी और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुण भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं. इसका सेवन करने से इमयूनिटी बूस्ट होती है. यह बॉडी में ट्यूमर के विकास को रोक सकती है. इसके साथ ही मेटास्टेसिस के खतरे को काफी हद तक कम कर देती है. हालांकि अब तक किसी भी रिपोर्ट में इसके कैंसर विरोधी का दावा नहीं किया गया है, लेकिन इसका सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है. 
 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ayurvedic jadi buti remedies of cancer disease get rid many problems and boost immunity power
Short Title
कैंसर जैसी घातक बीमारी को रोकती हैं ये जड़ी बूटियां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayurvedic Remedies
Date updated
Date published
Home Title

कैंसर जैसी घातक बीमारी को रोकती हैं ये जड़ी बूटियां, आयुर्वेद में कई बीमारियों का माना जाता है इन्हें रामबाण इलाज

Word Count
453
Author Type
Author