Anthrax Outbreak In Thailand- थाईलैंड में एंथ्रेक्स (Anthrax) से जुड़ी पहली मौत की पुष्टि हुई है, व्यक्ति की उम्र करीब 53 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत का कारण गाय का मांस खाना है. इसके अलावा देश भर में 2 और लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अधिकारियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य अलर्ट (Anthrax In Thailand) जारी कर दिया है और एंथ्रेक्स (Anthrax) के प्रसार को रोकने के लिए सक्रिय रूप से निगरानी की जा रही है. क्योंकि सैकड़ों लोगों की पहचान इस घातक बैक्टीरिया के संपर्क में आने के रूप में की गई है... अब इस बीमारी ने लोगों को चिंता बढ़ा दी है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है ये बीमारी, यह कैसे फैलती है.. 

क्या है एंथ्रेक्स

यह बीमारी जंगली और पालतू जानवरों के जरिए इंसानों में फैलती है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक एंथ्रेक्स संक्रमण का बैक्टीरिया मिट्टी में पाया जाता है और जब कोई पालतू और जंगली जानवर मिट्टी खाता है या इससे संपर्क बनाता है, तो यह इंसानों में भी फैल जाता है. इसके अलावा जब कोई इंसान एंथ्रेक्स से संक्रमित जानवर का मांस खाता है या दूध पीता है तो यह उसे भी बीमारी कर देता है.  

जब एंथ्रेक्स इंसान के शरीर में प्रवेश करता है, तो यह अपने बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाता है और धीरे-धीरे टॉक्सिन को रिलीज करता है. इससे इंसान की हालत और गंभीर हो जाती है और समय पर इसका इलाज न मिलने पर व्यक्ति की मौत तक हो जाती है.

क्या दिखते हैं इसके लक्षण?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एंथ्रेक्स बीमारी के लक्षण संक्रमण के प्रकार पर निर्भर करते हैं और एंथ्रेक्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया के संपर्क में आने के 1 दिन से लेकर 2 महीने से ज्यादा समय के बाद तक इस बीमारी के लक्षण देखें जा सकते हैं. इसके सामान्य लक्षणों में शामिल हैं. 

  • खुजली वाले, छोटे छाले त्वचा पर नजर आना
  • घाव के आसपास बहुत ज्यादा सूजन दिखना
  • चेहरे, गर्दन व हाथ पर आमतौर पर दर्द रहित घाव होना
  • संक्रमण के बाद स्किन पर छाले पड़ना
  • कंपकंपी और सीने में परेशानी
  • पेट और सिर में लगातार दर्द 

इलाज क्या है? 

अगर किसी व्यक्ति में एंथ्रेक्स के मामूली लक्षण नजर आते हैं तो एंटीबायोटिक्स के जरिए इसे कंट्रोल किया जाता है और गंभीर मामलों में एंटीटॉक्सिन दवाओं के जरिए इस बीमारी का इलाज होता है. बता दें कि इस बीमारी से बचाव के लिए भारत में स्वदेशी वैक्सीन मौजूद है. 

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
anthrax outbreak in thailand one dead and hundreds exposed due to anthrax in thailand news health alert on anthrax new case
Short Title
Thailand में Anthrax Outbreak पर अलर्ट, एक की मौत, कई संक्रमित!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Anthrax Outbreak
Caption

 Anthrax Outbreak 

Date updated
Date published
Home Title

Thailand में Anthrax Outbreak पर अलर्ट, एक की मौत, मिले कई संक्रमित! जानें क्या है ये बीमारी

Word Count
437
Author Type
Author