Anesthesia Side Effects: अक्सर महिलाओं को लेबर पेन या फिर सी सेक्शन की तहत डिलीवरी के लिए एनेस्थीसिया का इजेक्शन लगाया जाता है. इसे कुछ समय के लिए बॉडी सुन हो जाती है. इससे दर्द काफी हद तक कम हो जाता है. या कहें कि महसूस नहीं होता. इन दिनों डिलीवरी के दौरान एनेस्थीसिया का इस्तेमाल काफी आम हो गया है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि एनेस्थीसिया के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं. इसके इस्तेमाल से महिलाओं को डिलीवरी के बाद कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते कौन सी परेशानियां होती हैं...
एनेस्थीसिया से डिलीवरी बाद होती हैं ये परेशानियां
दर्द
सर्जरी या प्रग्नेंट महिलाओं में डिलीवरी के दौरान एनेस्थीसिया का इस्तेमाल किया जाता है. इससे दर्द भले ही महसूस नहीं होता, लेकिन कई बार इसके साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं. इसकी वजह से सिर दर्द की परेशानी बढ़ जाती है. महिलाओं को डिलीवरी के बाद भयंकर दर्द बढ़ जाता है. ऐसे घबराएं नहीं, डॉक्टर से इसका परामर्श लें.
उल्टी-थकान
डिलीवरी के समय महिलाओं को कुछ पार्ट सुन करने के लिए एनेस्थीसिया का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कई उल्टी और थकान महसूस हो सकती है. दिनभर आलस आता है. किसी भी जगह पर मन नहीं लगता. ऐसी स्थिति में डॉक्टर परामर्श लें.
ब्रेस्ट फीडिंग में प्रॉब्लम
डिलीवरी के दौरान एनेस्थीसिया लगवाया है डिलीवरी के बाद दूध नहीं आ रहा है तो परेशान न हो. इसके अलावा ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान दर्द भी महसूस हो सकता है. इससे परेशान न हो. ऐसी स्थिति में डॉक्टर को जरूर बताएं.
एनेस्थीसिया के साइड इफेक्ट से बचने के उपाय
- डिलीवरी से पहले डॉक्टर से बात करें. उन्हें सेहत से जुड़ी समस्याओं को बताएं.
- एनेस्थीसिया के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से इसके साइड इफेक्ट्स को जान लें.
- डॉक्टर के बताएं अनुसार ही खानपान करें. दवाईयों का इस्तेमाल करें.
- डिलीवरी के बाद पर्याप्त रूप से आराम करें. सेहत का खास ध्यान रखें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

एनेस्थीसिया के कारण डिलीवरी के बाद महिलाओं को हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स, घबराने की जगह ऐसे रखें ध्यान